- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA: बुजुर्ग...
REWA: बुजुर्ग माता-पिता के साथ पुत्रों ने बेदम मारपीट कर किया जख्मी, SP कार्यालय पहुचे वृद्ध
rewa news
रीवा। बुजुर्ग माता-पिता के साथ पुत्रों के द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। वही न्याय के लिए वृद्ध पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है। यह घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है। पुत्रों की मारपीट से जख्मी रूस्तम खान एवं जहीरा खान ने अपने जख्म दिखाते हुए अरोप लगाया है कि उनके पुत्र सिंकदर सहित अन्य लोगो ने लात-घूसों से न सिर्फ मारपीट किए बल्कि डंडे से हमला करके उन्हे लहूलुहान कर दिए। इतना ही नही वे जान से मारने की धमकी दे रहे है।
पुत्रों के बर्ताव से नाराज माता-पिता ने पुलिस कप्तान से आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग किए है। उनका कहना है कि घूम रहे उनके पुत्र जान से मारने की धमकी दे रहे है।
पिता ने कहा घर खाली करो तो टूट पड़े पुत्र
पीड़ित रूस्तम खान ने विवाद के सबंध में बताया कि उनके पुत्रों ने अपना खुद का घर बना लिया है। जिस पर उन्होने पुत्रों से कहा कि वे उनका घर खाली कर दे। यह बात कहते ही वे भड़क गए और मारपीट शुरू कर दिए है। रूस्तम ने बताया कि बीच बचाव करने आए भतीजे के साथ भी उन्होने मारपीट किए है। उसकी हालत गंभीर है।
कानून का भी नही है भय
सरकार के द्वारा वृद्ध भरण पोषण कानून बनाया गया है। जिसके तहत वृद्ध माता-पिता के साथ कोई भी जुल्म करता है तथा उनकी सही तरीके से देखभाल नही करता है तो ऐसे लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। इसके बाद भी लोगो में ऐसे कानून का भय नही है। एक तरफ तो वे कानून तोड़ रहे तो दूसरी तरफ ऐसे कलयुगी पुत्र अपने वृद्ध माता-पिता के साथ मारपीट कर जुल्म ढा रहे है।
बहरहाल अब देखना यह है कि पुलिस कप्तान पुत्रों के जुल्म से घायल बुजूर्ग को किस तरह का न्याय दिला पाते है, या फिर उन्हे इसी तरह से भटकने के लिए महज आश्वासन देकर अपना फर्ज पूरा करते है।