रीवा

रीवा में ईद की खुशियां मातम में बदलीं, बाइक-ट्रक टक्कर में 4 युवकों की मौत

रीवा में ईद की खुशियां मातम में बदलीं, बाइक-ट्रक टक्कर में 4 युवकों की मौत
x
रीवा में ईद की नमाज अदा करने के बाद बाइक पर सवार होकर मोहनिया टनल घूमने जा रहे चार युवकों की सोमवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। चौडियार मोड़ के पास उनकी बाइक एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक से टकरा गई।

रीवा शहर में ईद का त्योहार गम में बदल गया। सोमवार को चार युवक, जिन्होंने सुबह ईद की नमाज अदा की थी, एक ही बाइक पर सवार होकर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मोहनिया टनल घूमने के लिए निकले थे। लेकिन उनकी यह खुशी की यात्रा कुछ ही घंटों में एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। दोपहर के समय, जब वे मोहनिया टनल से वापस लौट रहे थे, तभी चौडियार मोड़ के पास उनकी पल्सर बाइक एक तेज गति से आ रहे हाइवा ट्रक से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण कि बाइक के उड़ गए परखच्चे, मौके पर ही चारों की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पल्सर बाइक के कई टुकड़े हो गए। इस हृदयविदारक हादसे में बाइक सवार चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान सत्यम साकेत, मोहम्मद जुम्मन, मोहम्मद अफ़रीद मंसूरी और मोहम्मद शादाब के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत गुढ़ पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है।

"शाम तक लौट आऊंगा" कहकर गया था जुम्मन, आई मौत की खबर

मृतक मोहम्मद जुम्मन की मां शाहबानो का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा घर पर ही था। दोपहर के समय उसके कुछ दोस्त आए और उसे अपने साथ घूमने के लिए ले गए। जुम्मन ने अपनी मां से कहा था कि आज त्योहार है, इसलिए वह दोस्तों के साथ घूमने जा रहा है और शाम तक घर वापस लौट आएगा। लेकिन दुर्भाग्यवश, उनका बेटा वापस नहीं लौटा, बल्कि उसकी मौत की दुखद खबर आई।

परिजनों का आरोप, ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

मृतक मोहम्मद शादाब के रिश्तेदार मोहम्मद राशिद ने इस हादसे के लिए ट्रक चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि ट्रक बहुत तेज रफ्तार से आ रहा था और इसी वजह से यह दुर्घटना हुई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पिता ने बताया, बिना बताए दोस्तों संग गया था बेटा

मोहम्मद जुम्मन के पिता मोहम्मद उमर ने बताया कि उनका बेटा और उसके सभी दोस्त अपने कैमरे के साथ फोटो शूट करवाने के लिए मोहनिया टनल गए थे। वह ईद की नमाज पढ़ने के तुरंत बाद ही फोटोशूट के लिए जाने की जिद कर रहा था। उसने उनसे खर्च के लिए 500 रुपये भी मांगे थे, लेकिन उन्होंने उसे वहां जाने से मना कर दिया था। बाद में वह चुपचाप, बिना उन्हें बताए अपनी मां से कहकर चला गया। सभी दोस्तों ने मिलकर यह तय किया था कि फोटोशूट के लिए सबसे अच्छी जगह मोहनिया टनल ही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और मृतकों के परिवार गहरे सदमे में हैं।

Next Story