रीवा

रीवा में गोवंशों के उपचार के लिए लगाई गई 43 चिकित्सकों की ड्यूटी, ब्लॉक वार रैपिड रिस्पांस टीम गठित

Ankit Pandey | रीवा रियासत
30 Sept 2022 3:40 PM IST
Updated: 2022-09-30 10:18:25
रीवा में गोवंशों के उपचार के लिए लगाई गई 43 चिकित्सकों की ड्यूटी, ब्लॉक वार रैपिड रिस्पांस टीम गठित
x
MP Rewa News : जिले में गोवंशो के उपचार व वैक्सीनेशन के लिए 43 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।

MP Rewa News : मप्र के मालवा और निमाड़ में कहर बरपा रहे लंपी वायरस (Lumpy Virus) को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। जिले में गोवंशो के उपचार व वैक्सीनेशन के लिए 43 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर मनोज पुष्प् (Collector Manoj Pushp) ने बताया कि गौ एवं भैंस वंशीय पशुओं में लंपी चर्मरोग की पुष्टि हुई है। जिले में भी लंपी वायरस (Lumpy Virus) के फैलने की आशंका है। ऐसे स्थिति में ब्लॉकवार रोग की रोकथाम, नियंत्रण, सैंपल एकत्रीकरण, पीड़ित पशुओं का उपचार एवं टीकाकरण के लिए रैपिड रिस्पांस टीम (Rapid Response Team) गठित की गई है।

इन्हें बनाया गया प्रभारी

पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. निशा पटेल को टीम का प्रभारी बनाया गया है। पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. निधि वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी विनोद द्विवेदी और प्रतिमा रावत सहयोग में रहेंगी। रीवा विकासखण्ड के लिए खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वायपी सिंह टीम प्रभारी होंगे। टीम में डॉ. एसडी पाण्डेय, डॉ. नरेन्द्र सिंह तोमर, अनिल कुमार मिश्रा और सतेन्द्र सिंह राय को शामिल किया गया है।

रायपुर कर्चुलियान और सिरमौर में इन्हें मिला उत्तरदायित्व

रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह को प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा टीम में डॉ. जेपी सिंह, डॉ. एसडी पाण्डेय, डॉ. पुष्पराज सिंह और अशोक सिंह को शामिल किया गया है। सिरमौर विकासखंड के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएन तिवारी को टीम प्रभारी बनाया गया है। टीम में डॉ. अनुज प्रताप सिंह, डॉ. रवि कुमार ठाकुर, जीतेन्द्र सिंह एवं लालबहादुर सिंह को शामिल किया गया है।

गंगेव व मऊगंज की टीम (Gangev And Mauganj Lampy Virus Rapid Response Team)

गंगेव विकासखण्ड के लिए चिकित्सा अधिकारी नईगढ़ी डॉ. जेपी त्रिपाठी को टीम प्रभारी बनाया गया है। रैपिड रिस्पांस टीम में जीपी पटेल एवं रामचरण प्रजापति को शामिल किया गया है। मऊगंज विकासखण्ड के लिए खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेएल साकेत को टीम प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. सुनील यादव, अशोक मिश्रा, प्रवीण शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।

जवा, हनुमना, त्योंथर में अलर्ट (Jawa, Hanumana, Teonthar Lampy Virus Alert)

हनुमना ब्लॉक में खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके गुप्ता को टीम प्रभारी बनाया गया है। टीम में लालमणि शुक्ला, बीके सिंह, कुलदीप तिवारी को शामिल किया गया है। जवा ब्लॉक के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी गौतम को प्रभारी बनाए जाने के साथ ही टीम में डॉ. मनीष कुशवाहा, त्रिवेणी प्रसाद साकेत और जयराम सिंह को शामिल किया गया है। त्योंथर ब्लॉक में खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके मिश्रा को प्रभारी बनाया गया है। टीम में डॉ. एके मिश्रा, डॉ. कुलदीप गौतम एवं उमाशंकर कोल को शामिल किया गया है।

Next Story