- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा शहर में मोटर पंप...
रीवा शहर में मोटर पंप के मेंटेनेंस की वजह से रुकेगी कई मोहल्लों में पानी की सप्लाई, ये क्षेत्र होंगे प्रभावित
रीवा. शहर के कई हिस्सों में एक बार फिर से पेयजल सप्लाई बाधित होगी। कुठुलिया के फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी को सुधारने के लिए कुछ हिस्सों की सप्लाई बाधित रहेगी। नगर निगम की पेयजल शाखा के प्रभारी एसएन द्विवेदी ने बताया कि 17 जनवरी को कुठुलिया प्लांट के इंटेक के मोटर पंप का मेंटेनेस कार्य किया जाएगा। इसके कारण कुन्तुलिया प्लांट से बुधवार को सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक प्लांट बंद रहेगा। कुतुलिया प्लांट से भरने वाली टंकियों से शाम की पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। 18 जनवरी को सुबह सप्लाई का प्रयास किया जाएगा लेकिन पर्याप्त मात्रा में टंकियां नहीं भरने की वजह से कम प्रेशर के साथ सप्लाई की संभावना रहेगी।
यह क्षेत्र होंगे प्रभावित
शहर के कुतुलिया, पीटीएस, समान, नेहरूनगर, रतहरा, हॉस्पिटल, संजय गांधी हॉस्पिटल संप, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कोठी टंकी, पहरा टंकी, ट्रांसपोर्ट नगर टंकी, पद्मघर कॉलोनी टंकी, विंध्यबिहार टंकी, दीनदयाल टंकी, शांतिविहार कॉलोनी टंकी आदि से सप्लाई प्रभावित होगी।
इधर, बिन बारिश सड़कों पर भरा पानी
शहर के पड़रा में जेपी गेट के पास पानी टंकी के नजदीक ही सोमवार को पाइपलाइन टूट गई। इसकी वजह से तेजी से सड़क पर पानी जमा होने लगा। देखते ही देखते पूरी सड़क पर पानी बहने लगा। पानी का बहाव तेज था। आसपास के कई दुकानों तक यह पानी पहुंच गया। गेट के पास ही स्थित संस्कार डेयरी में भीतर तक पानी भर गया, जिसके चलते बड़ा नुकसान हुआ है। इसी तरह कई अन्य दुकानों की सामग्री अचानक आए पानी की वजह से खराब हुई है।