रीवा

पारिवारिक कलह के चलते महिला ने खुद को किया आग के हवाले, 5 साल के बच्चे को भी खींच लिया, मासूम की मौत, मां गंभीर, पिता भी झुलसा

Aaryan Dwivedi
27 July 2021 7:58 PM IST
पारिवारिक कलह के चलते महिला ने खुद को किया आग के हवाले, 5 साल के बच्चे को भी खींच लिया, मासूम की मौत, मां गंभीर, पिता भी झुलसा
x
रीवा. पारिवारिक कलह (family dispute) के चलते एक महिला ने खुद पर कैरोसिन डालकर आग के हवाले कर लिया. आग लगने के बाद उसके द्वारा अपने 5 वर्षीय बच्चे को भी खींच लिया, इस दौरान पति बचाने को दौड़ा तो वह भी आग में झुलस गया. हादसे में मासूम की मौत हो गई है, जबकि मां की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

रीवा / सतना. पारिवारिक कलह (family dispute) के चलते एक महिला ने खुद पर कैरोसिन डालकर आग के हवाले कर लिया. आग लगने के बाद उसके द्वारा अपने 5 वर्षीय बच्चे को भी खींच लिया, इस दौरान पति बचाने को दौड़ा तो वह भी आग में झुलस गया. हादसे में मासूम की मौत हो गई है, जबकि मां की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

उचेहरा थाना क्षेत्र के लोहरौरा गांव निवासी प्रीति कोल (30) ने पारिवारिक कलह के चलते कैरोसिन छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर लिया. इस दौरान वहीं पर खेल रहे बेटे कमल कोल पिता नंदकिशोर कोल 5 वर्ष को भी महिला ने खींच लिया. जिससे दोनों झुलस गए, दोनों को बचाने के लिए पिता नंदकिशोर दौड़े लेकिन वे भी झुलस गए.

इस भयावह हादसे के बाद आनन-फानन में घायलों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से मां और बेटे को हालत गंभीर होने के चलते रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां एसजीएमएच के बर्न यूनिट में बेटे ने सोमवार की देर रात दम तोड़ दिया. वहीं, मां की स्थिति नाजुक है. जबकि पिता नंदकिशोर का इलाज सतना के जिला अस्पताल में चल रहा है.

बेटे कमल का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story