रीवा

REWA: पुलिस को देख बोतल छोड़ के भागे शराबी, मची भगदड़

drunkard ran away after leaving bottle after seeing police stampede broke out
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में सड़क पर शराबखोरी के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई

Rewa MP News: सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाना पियक्कड़ों को महंगा पड़ गया और सड़क पर उतरी आबकारी पुलिस ने ऐसे लोगो पर शिकंजा कसते हुए लोगो को खदेड़ा है। दरअसल बुधवार की रात आबकारी के अधिकारी और पुलिस ने शहर में पैदल मार्च करके एक्शन लिया। इस कार्रवाई से जाम छलका रहे लोगो में भगदड़ मच गई।

यह हुई कार्रवाई

आबकारी विभाग ने शहर के सिरमौर चौराहा पहुची और शराब खोरी कराने वाले ठेला संचालकों एवं सड़क के किनारे होटल चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की है। जानकारी के तहत एक होटल संचालक के खिलाफ आबकारी ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह रसिया मोहल्ला, ताला हाउस मार्ग, कोठी कम्पाउंड, अमहिया आदि स्थानों में आबकारी टीम पहुची थी। जहां ठेले की आड़ में शराबखोरी करवाने वालों पर एक्सन लिया।

दी गई समझाइस

आबकारी की इस कार्रवाई में वाहन के अंदर जाम छलका रहे लोगो के साथ ही सार्वजनिक स्थानों में महफिल सजाने वालों लोगो को आबकारी के अधिकारियों ने समझाइस देते हुए उन्हे घर जाने की सलाह दिए है। साथ उन्हे कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों एवं सड़क के किनारे वाहनों में नशा खोरी न करें। इस कार्रवाई से शराब की महफिल सजाने वालों में भी भगदड़ रही और लोग अपने घरों की ओर कूच किए।

ज्ञात हो कि शाम ढ़लते ही शहर की सड़के मय खाने में नजर आने लगती है। जहां लोग वाहनों में बैठ कर शराब का सेवन करते नजर आते है वही ठेला-गोमटियों की आड़ में शराब खोरी की जाती है। इस पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश के बाद आबकारी की टीम अब सड़क पर उतर रही है। जिससे मय खाने में तब्दली शहर को ठीक किया जा सकें।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story