- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के प्रसिद्ध...
रीवा के प्रसिद्ध 'देवतालाब मंदिर' में लागू हुआ ड्रेस कोड, अब केवल कुर्ता-परदनी पहने पुरुष एवं साड़ी पहनी महिलाओं को मिलेगा प्रवेश
Rewa Devtalab Mandir News: रीवा जिले के प्रसिद्ध देवतालाब शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरिश गौतम ने ड्रेस कोड की अनिवार्यता का निणर्य प्रबंध समिति की बैठक में लिए है। जिसके तहत देवतालाब शिव मंदिर में पुरूषों के परदनी-कुर्ता एवं साड़ी पहने महिलाओं को ही महाशिवरात्रि पर प्रवेश मिल सकेगा।
प्रबंध समिति की हुई बैठक
दरअसल पर्व को देखते हुए देवतालाब मंदिर प्रबंध समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन देवतालाब में आयोजित की गई। समिति के निणर्य अनुसार उन्होने कंहा कि शिवरात्रि को मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड निर्धारित रहेगा। पुरूष परंपरागत परदनी-कुर्ता तथा महिलाएं साड़ी पहनकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी। इस सबंध में एसडीओपी को निर्देश भी दिए गए है कि वे लिए निणर्य का पालन सुनिश्चित कराने के लिए उचित व्यवस्था करें।
मंदिर की दिखेगी छठा
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब मंदिर के सभी आवश्यक निर्माण कार्य महाशिवरात्रि से पहले पूरा करें। देवतालाब का शिव मंदिर प्राचीन देवालय है। इसमें महाशिवरात्रि पर्व में हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने कंहा है कि मंदिर में विशेष साज-सज्जा करवाई जाए, फूलों तथा आकर्षक लाइटों से इसकी साज-सज्जा की जाए।
दिए निर्देश
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा मंदिर में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए सुझाव और प्रस्ताव दिए गए। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सुझावों और प्रस्तावों पर चर्चा करके आवश्यक निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर में विभिन्न व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करें। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले दान के लिए बड़ी दान पेटियां रखें। विद्युत व्यवस्था बेहतर कराते हुए हाई मास्क लाइट की व्यवस्था कराएं। श्रद्धालुओं के लिए अगरबत्ती जलाने और नारियल तोड़ने की व्यवस्था बाहर करें। बैठक में एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी, तहसीलदार, समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।