- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- CORONA VACCINE का...
CORONA VACCINE का दूसरा डोज लगते ही ठीक हुए Rewa Medical college के सेवानिवृत्ति डीन डॉक्टर पीसी द्विवेदी
CORONA VACCINE का दूसरा डोज लगते ही ठीक हुए Rewa Medical college के सेवानिवृत्ति डीन डॉक्टर पीसी द्विवेदी
रीवा (REWA NEWS) : देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देख अब लोग कोरोना वैक्सीन (CORONA VACCINE) की डोज लेना शुरू कर दिए है. आपको बता दे की श्यामशाह मेडिकल कॉलेज (Rewa Medical college) के सेवानिवृत्ति डीन डॉक्टर पीसी द्विवेदी एवं उनकी पत्नी, बेटी-बेटा सभी लोग स्वस्थ्य बताएं जा रहे है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व ही पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गए था.
होम आइसोलेट था पूरा परिवार
बताया जाता है की कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरा परिवार होम आइसोलेट (Home isolate) था. डॉक्टर की निगरानी में पूरा परिवार अपना उपचार करा रहा था. इस बीच डॉक्टर पीसी द्विवेदी ने बताया की मुझे और मेरे पूरे परिवार को CORONA VACCINE का दूसरा डोज लगा था. जिस कारण हम लोग जल्दी स्वस्थ हो गए.
CORONA VACCINE सभी को लगवाना जरूरी
डॉक्टर पीसी द्विवेदी ने बताया की कोरोना वैक्सीन हर एक व्यक्ति को लगवाना चाहिए। कोरोना टीका लगवाने के बाद कोरोना वायरस छूमंतर हो जायेगा। वही डॉक्टर पीसी द्विवेदी ने कहा की ये टीका शरीर के अंदर इम्युनिटी पॉवर डेवलप (Immunity power development) करता है. इसलिए सभी को कोरोना टीका लगवाना बहुत जरूरी है.