- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के सुपर...
रीवा के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में 10 घंटे तक ब्रेन ट्यूमर कर डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन, 22 साल के दीपक को मिली नई जिंदगी
रीवा. ब्रेन ट्यूमर की शिकायत वाले एक मरीज को डॉक्टरों ने नई जिंदगी दी है. रीवा शहर के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल (Super Speciality Hospital Rewa) में चिकित्सकों ने लगातार 10 घंटे तक ऑपरेशन कर 22 वर्षीय दीपक सिंह के ब्रेन से ट्यूमर निकाला है. इसके पहले रीवा के मरीजों को इस ऑपरेशन के लिए नागपुर, इंदौर, भोपाल जैसे शहरों का रूख करना पड़ता था. जिसमें समय और पैसा दोनों काफी बर्बाद होता था.
रीवा के नवीन सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में हाल ही में 22 वर्षीय मरीज दीपक सिंह का ब्रेन से ट्यूमर निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया है. दीपक के दाहिने ब्रेन में ट्यूमर था. एक बार ऑपरेशन कर उसे निकाला गया था. लेकिन उसके दाहिने ब्रेन में ही दोबारा ट्यूमर बन गया, जिसकी वजह से उसकी हालत खराब होने लगी, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
10 घंटे तक चला ऑपरेशन
न्यूरो सर्जन डॉ. दिनेश पटेल (Dr. Dinesh Patel, neuro surgeon, super speciality hospital rewa) ने दोबारा ऑपरेशन की तैयारी की और लगभग 10 घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद सफलतापूर्वक दीपक के ब्रेन से ट्यूमर निकालने में डॉक्टरों को सफलता मिली है. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है, बाते करता है, चल फिर पा रहा है. कुछ ही दिनों में पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया जाएगा.
इस सफलता को लेकर डॉ. दिनेश पटेल ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पहले न्यूरो सर्जन नही थे जिसकी वजह से लोग अपना इलाज कराने के लिए नागपुर, इंदौर, भोपाल या फिर अन्य प्रदेशो में जाते थे. अब अस्पताल में न्यूरो सर्जन डॉक्टरों के आने से लोगों का समय और पैसा दोनों की बचत होती है.