रीवा

रीवा: रिटायर्ड कृषि अधिकारी के मृत देह से डॉक्टर करेंगे पढ़ाई, एसएस मेडिकल कॉलेज को सौपी गई बॉडी

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
3 April 2022 6:06 PM IST
Updated: 2022-04-03 13:17:11
Shyam Shah Medical College Rewa
x
रीवा मेडिकल कॉलेज (Shyam Shah Medical College Rewa) को दानदाता की दी गई बॉडी

Rewa MP News: नौकरी के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में सदैव रूचि रखने वाले कृषि विभाग में सहायक संचालक पद से रिटायर्ड हुए हरीश चंद्र श्रीवास्तव का शरीर मरण उपरांत भी सामाजिक कार्य के काम आएगा। उनका देहदान उनके परिवार और चित्रांश परिवार समिति रीवा के द्वारा किया गया है।

87 वर्ष में हुआ निधन

हरीश चंद्र श्रीवास्तव का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। रविवार को उन्होने अंतिम सांसे ली। जिसके बाद उनकी इच्छानुसार परिवार के लोग रीवा मेडिकल कॉलेज उनकी बॉडी लेकर पहुचें और देहदान की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद बॉडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सौंप दी है।

40 वर्ष पूर्व लिया था देहदान का संकल्प

बताया गया है कि श्री श्रीवास्तव ने 1982 में ही चिकित्सकीय अध्ययन के लिए अपने देहदान का संकल्प लिया था। जिसके चलते चित्रांश परिवार समिति रीवा के तत्वाधान मे उनके परिवार की मौजूदी में श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में देहदान की प्रक्रिया पूरी की गई।

इस दौरान उनके पुत्र श्रीश श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव एवं आशीष श्रीवास्तव, भाई श्याम चंद्र श्रीवास्तव, सुधीर रतन श्रीवास्तव, धीरेंद्र श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, चित्रांश परिवार समिति रीवा एवं रेडक्रॉस सचिव डॉ विनोद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष एसके निगम, सचिव दीपक निगम, रमन श्रीवास्तव राजेंद्र श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव सहित परिवार के सभी लोगों ने सम्मान पूर्वक भव्य रुप से विदाई देकर जहा मृत व्यक्ति की इच्छा को पूरी किए वही समाज में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किए।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story