- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में 30 लाख से...
रीवा
रीवा में 30 लाख से अधिक का भ्रष्टाचार करने वाले सचिव को जिला पंचायत CEO ने किया निलंबित
Suyash Dubey | रीवा रियासत
21 Sept 2022 11:38 PM IST
x
रीवा ज़िला पंचायत CEO स्वप्निल वानखेड़े ने ग्राम पंचायत बेलवा पैकान के सचिव को निलंबित कर दिया है।
Rewa MP News: रीवा जिला पंचायत (Rewa Zilla Panchayat) के सीईओ स्वप्निल वानखेड़े (CEO Swapnil Wankhede) ने जनपद पंचायत गंगेव (Janpad Panchayat Gangev) की ग्राम पंचायत बेलवा पैकान के सरपंच एवं सचिव रामदास साकेत द्वारा 2100272 रूपये एवं 1000000 रूपये का भ्रष्टाचार करने पर तत्काल प्रभाव से सचिव रामदास साकेत को निलंबित कर दिया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत बेलवा पैकान में 2100272 रूपये तत्कालीन सरपंच एवं सचिव रामदास साकेत द्वारा आहरण किया गया। सचिव ने ग्राम पंचायत गंगेव में 10 लाख रूपये आहरण किया। वित्तीय अनियमितता के कारण तत्काल प्रभाव से बेलवा पैकान के सचिव रामदास साकेत को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में सचिव का मुख्यालय जनपद कार्यालय गंगेव निर्धारित किया गया है।
Next Story