- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- आय से अधिक संपत्ति का...
आय से अधिक संपत्ति का मामला, सिरमौर BSP प्रत्याशी वीडी पांडेय के खिलाफ रीवा लोकायुक्त में शिकायत
शिकायतकर्ता का आरोप : सिरमौर BSP प्रत्याशी वीडी पांडेयने नौकरी के दौरान अर्जित की बेनामी संपत्ति, पंचायत चुनाव में पत्नी ने छिपाई जानकारी।
रीवा। चुनावी मौसम में शिकवा-शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी वीडी पांडेय के खिलाफ सामाजिक चेतना जागृत संस्थान के अध्यक्ष नारायण मिश्रा द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त एसपी रीवा से शिकायत की गई है।
आरोप है कि पुलिस में नौकरी के दौरान वीडी पांडेय द्वारा बेनामी संपत्तियां अर्जित की गई हैं। श्री मिश्रा ने शिकायत पत्र में कहा है कि पंचायत चुनाव में वीडी पांडेय की पत्नी रन्नू पांडेय जनपद अध्यक्ष जवा द्वारा अभ्यर्थिता फार्म में करोड़ों की संपत्ति की जानकारी छिपाई है। श्री मिश्रा ने लोकायुक्त रीवा से जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
लोकायुक्त में दी गई शिकायत में नारायण मिश्रा ने बताया है कि नामांकन के साथ प्रस्तुत शपथ पत्र में रन्नू पांडेय ने अपने पति द्वारा अर्जित कई बेनामी संपत्तियों का उल्लेख शपथ पत्र नहीं किया है। जिनका है उनकी कीमत बहुत कम आंकी है। शिकायत पत्र में शिकायतकर्ता समिति अध्यक्ष नारायण मिश्रा ने रमगढ़वा में पेट्रोल पंप, जवा इंडेन गैस एजेंसी, चित्रकूट नयागांव थाना के पास पक्का मकान के अलावा मैहर, शहडोल, सिंगरौली व सतना में संपत्तियां हैं जिनके प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रन्नू पांडेय के पति वीडी पांडेय मालिक हैं।
आरोप लगाया है कि वह पुलिस अधिकारी थे और अनैतिकता के माध्यम से संपत्ति अर्जित की है। श्री मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि एक दर्जन जनपद सदस्यों ने नामांकन पत्र में संपत्तियों का जो उल्लेख किया गया था उसमें रन्नू पांडेय के अध्यक्ष बनते ही अचानक वृद्धि हो गई। साल भर में पक्का मकान व चार पहिया वाहन भी आ गए। जो सदस्य इनके पक्ष में नहीं आए, उनकी संपत्ति में इतना इजाफा नहीं हुआ। इसलिए यह जांच का विषय है।
हालांकि शिकायतकर्ता के आरोपों का जागरण समर्थन नहीं करता, लेकिन उक्त आरोप लोकायुक्त को दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेखित हैं। आरोपों के संबंध में पक्ष जानने के लिए रन्नू पांडेय के पति वीडी पांडेय बसपा प्रत्याशी सिरमौर के दूरभाष पर कई बार संपर्क साधा गया लेकिन संपर्क नहीं जुड़ पाया।