रीवा

रीवा में धनतेरस की रौनक: शुभ मुहूर्त में हो रही जमकर खरीददारी, कार और बाइक्स शोरूम पर उमड़े ग्राहक, सोना-चांदी के गहनों की भी जबर्दस्त बिक्री

Dhanteras glow in Rewa
x

धनतेरस के लिए रीवा के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ है।

पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत आज से हो गई है। धनतेरस के लिए रीवा के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ है। कार-बाइक्स के शोरूम पर खरीदारों की भीड़ है।

पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत आज से हो गई है। धनतेरस के लिए रीवा के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ है। कार-बाइक्स के शोरूम पर खरीदारों की भीड़ है। वहीं, ज्वैलर्स की दुकानों पर लोग सोना-चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। मकान-प्लॉट की रजिस्ट्री कराने लोग रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे हैं। फेस्टिवल के चलते शहर का गुड़हाई बाजार हो या शिल्पी प्लाज़ा, सिरमौर चौराहा मार्केट, न्यू बस स्टैंड, स्टेचू और खन्ना चौराहा मार्केट, सभी बाजार ग्राहकों से आबाद हैं।

व्यापारियों का कहना है कि कोरोना काल के बाद पहली बार ऐसी रौनक है। इसके चलते ही धनतेरस पर आज धन भी खूब बरसेगा। करीब 400 कारें, 2 हजार से ज्यादा बाइक बिकेंगी, तो 100 के आसपास प्रॉपर्टी के सौदे भी होंगे। अपने मनपसंद मॉडल की कार-बाइक की बुकिंग एक महीने पहले से हो चुकी है। सराफा, बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भी खूब कारोबार होगा।

बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं

धनतेरस से पहले ही गुरुवार को बाजारों में पैर रखने की जगह तक नहीं मिली। शिल्पी प्लाजा में रात 11 बजे तक ग्राहकों की भीड़ रही। यही स्थिति गुड़हाई बाजार, लेडीज मार्केट, सिरमौर चौराहा मार्केट, न्यू बस स्टैंड, स्टेचू और खन्ना चौराहा मार्केट आदि बाजारों में भी रही। आज दोपहर से बाजारों में भारी-भीड़ है। लोग धनतेरस के साथ-साथ दिवाली की भी खरीददारी में जुटे हुए हैं।

8 से 10% ज्यादा बिकेंगी कारें

बताया जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में इस बार दीपावली पर अच्छा कारोबार होगा। कारों की 8 से 10% सेल अधिक होने की उम्मीद है। करीब 400 कारें बिकेंगी। कारों के कई मॉडल का स्टॉक नहीं है। वरना, बिक्री में और भी बढ़ोतरी होती।

  • टू-व्हीलर की बात करें, तो इसकी भी अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। पिछले साल की तुलना में बाइक की 15 से 20% बिक्री अधिक होने का अनुमान है। 2 हजार तक बाइक बिकने की उम्मीद है।
  • रीवा में दीपावली के चलते कार बाजार में भी लोगों का अच्छा रिस्पांस है। धनतेरस के लिए ही 150 कारों की एडवांस बुकिंग है। दीपावली को लेकर भी कारों की बुकिंग है।

प्रॉपर्टी के 100 से अधिक सौदे होने का अनुमान

धनतेरस पर प्रॉपर्टी के सौदे भी खूब होंगे। 100 से अधिक सौदे होने की उम्मीद है। रजिस्ट्री के चलते ही गुरुवार को लोगों ने सर्विस प्रोवाइडरों के जरिए स्लॉट बुक करवा लिए थे। इतने अधिक सौदे होने से सरकार को भी करोड़ों में स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस मिल सकती है।

कोरोना काल के बाद पहली बार कारोबार में उठाव

व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के बाद से ही फेस्टिवल सीजन कमजोर था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। एक सप्ताह पहले से ही हर क्षेत्र के कारोबार में उठाव है। धनतेरस पर कई कार और बाइक कंपनियों ने तरह-तरह के ऑफर दिए हैं। इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी खासा उठाव आया है। इसके चलते ही धनतेरस पर सैकड़ों कार और बाइक बिकेंगी। सराफा, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन बाजार में भी ऐसी ही रौनक है। कपड़ों के साथ घर को सजाने के लिए भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

सराफा में 30% तक उठाव

पिछले सालों की तुलना में इस बार आभूषण बाजार में 25 से 30% तक अच्छा उठाव है। सोना-चांदी के भाव भी पिछले दिनों की तुलना में कम है। वहीं, पूजन के लिए माता लक्ष्मी के कई वैरायटी के सिक्के आए हैं। दीपावली के दिन भी अच्छी खरीदी होगी। लोगों ने आभूषणों की पहले से एडवांस बुकिंग कराई है, जो मुहूर्त में आभूषण खरीदेंगे।

Next Story