- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- देवतालाब रीवा की 13वीं...
देवतालाब रीवा की 13वीं नगर पंचायत होगी, 9 गांवो को शामिल कर प्रशासन ने शुरू की प्रक्रिया
रीवा की 13वीं नगर पंचायत होगी देवतालाब
रीवा. सीएम शिवराज सिंह चौहान के घोषणा के बाद देवतालाब को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने तेज कर दी है. देवतालाब रीवा जिले की 13वीं नगर पंचायत होगी, जिसे 9 गांवो को मिलाकर बनाया जा रहा है.
बता दें विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के साइकिल यात्रा के समापन के दौरान रीवा आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देवतालाब को नगर पंचायत और तहसील बनाने की घोषणा की थी. घोषणा के तीसरे चौथे दिन बाद ही जिला प्रशासन ने प्रक्रिया तेज कर दी है.
दावा है कि देवतालाब नगर पंचायत में 9 ग्राम पंचायतों के 59 गांवों को मिलाकर अस्तित्व में लाया जाएगा. अभी जहां देवतालाब की कुल जनसंख्या 4229 है. वहीं 9 ग्राम पंचायतों को शामिल करने के बाद 22766 जनसंख्या हो जाएगी.
ये ग्राम पंचायत शामिल होंगे
बताया गया कि अभी देवतालाब ग्राम पंचायत मऊगंज ब्लॉक में आती है. जिसमें पांच गांव है. वहीं पताई विशेषर के पांच गांव, लौर कला के 6 गांव, धुधरी के चार गांव, शिवपुर नेबूहा के 12 गांव, सरई सेगर के तीन गांव, पिड़रिया सेगर के पांच गांव, घोरहा के 7 गांव सहित नईगढ़ी ब्लॉक का तिवरिगवां मनबोधक सिंह के 12 गांव शामिल होंगे.
13वीं नगर पंचायत होगी
अब तक रीवा जिले में 12 नगर पंचायतें थी. लेकिन सीएम के ऐलान के बाद देवतालाब भी नगर पंचायत के अस्तित्व में आने वाला है. जिसे मिलाकर अब जिले में 13 नगर पंचायतें हो जाएंगी.
- मऊगंज,
- हनुमना,
- नईगढ़ी,
- गुढ़,
- मनगवां,
- गोविंदगढ़,
- बैकुंठपुर,
- सिरमौर,
- सेमरिया,
- चाकघाट,
- त्योंथर
- डभौरा,
- देवतालाब