रीवा

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में चित्रांगन फिल्म एवं थियेटर फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन किया

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में चित्रांगन फिल्म एवं थियेटर फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन किया
x
कलाकारों के लिए ऊर्जा का संचार करता है चित्रांगन फिल्म एवं थियेटर फेस्टिवल : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

रीवा. चित्रांगन इंटरनेशनल फिल्म एंड थियेटर फेस्टिवल 2024 (CIFTF 2024) का आयोजन 21, 22 एवं 23 फरवरी को होने जा रहा है। जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने चित्रांगन इंटरनेशनल फिल्म एंड थियेटर फेस्टिवल के पोस्टर विमोचन किया। समारोह में सांसद जनार्दन मिश्रा, नगर निगम परिषद अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय उपस्थित रहे।

पोस्टर के विमोचन के दौरान डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि विंध्य क्षेत्र सदैव से कलाकरों के लिए बेहतर माहौल प्रदान करता रहा है, यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन से कोई भी मोहित होकर खिंचा चला आए। ऐसे में रंग उत्सव द्वारा आयोजित चित्रांगन फिल्म एवं थियेटर फेस्टिवल कलाकरों के भीतर ऊर्जा का संचार करता है। बीते वर्षों में इस आयोजन ने नए प्रतिमान स्थापित किये हैं। मुझे जानकारी मिली है कि इस वर्ष बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां अपनी कला का प्रदर्शन करने आ रही हैं।

श्री शुक्ल ने कहा कि युवाओं का यह प्रयास सराहनीय है, मेरी कोशिश रही है कि रीवा सहित सम्पूर्ण विंध्य कला सम्पन्न बना रहे। इस आयोजन से कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सफल आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं। इस दौरान जयराम शुक्ल ने कहा कि अंकित और शुभम जैसे युवाओं का यह प्रयास सराहनीय है।

संस्था के सचिव अंकित मिश्रा ने बताया कि देश के प्रसिद्ध बैंड कबीर कैफ़े की प्रस्तुति भी हमने आमंत्रित की है। इस आयोजन में बॉलीवुड के फेमस एक्टर कुमुद मिश्रा, आइशा राजा, सुमीत व्यास, सुब्रज्योति बरत अपनी नाट्य प्रस्तुति 'पुराने चावल' लेकर आ रहे है। वही रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा 50 कलाकारों से सजे नाटक हनुमान लीला की प्रस्तुति दी जाएगी। देश भर के कई डायरेक्टर, एक्टर, क्रिटिक्स भी समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस बार हमने पुस्तक मेला व आर्ट एंड क्राफ्ट के स्टाल भी लगाए जाने की बेहतर योजना बनाई है।

चित्रांगन अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म एवं नाट्य समारोह के पोस्टर विमोचन में शहर के साहित्यकारों जयराम शुक्ल, चन्द्रिका प्रसाद चंद्र, राम नरेश तिवारी निष्ठुर सहित सभी रंग उत्सव के सभी कलाकार गौरव सिंह, विशेष मिश्रा, ग्लोरी जायसवाल, साक्षी शुक्ला, दीपक पटेल, रेहान खान आदि उपस्थित रहे।

Next Story