
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- डिप्टी सीएम राजेंद्र...
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में कई विकास कार्यों का निरीक्षण और भूमि पूजन किया

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने शनिवार को रीवा में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और नई परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं ताकि जनता को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सकें।
PWD भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण
डिप्टी सीएम ने निर्माणाधीन PWD भवन का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परियोजना तय समय में पूरी हो।
---
सर्किट हाउस के निर्माण का जायजा
इसके बाद डिप्टी सीएम ने शहर में बन रहे नए सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो और इसे तेजी से पूरा किया जाए, ताकि प्रशासनिक गतिविधियों में कोई बाधा न आए।
---
रीवा को मिला 14वां विद्युत सब-स्टेशन
रीवा शहर में विद्युत आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए डिप्टी सीएम ने 14वें विद्युत सब-स्टेशन का भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने से पुलिस लाइन, गुढ़ चौराहा, फूलमती माता मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में बेहतर वोल्टेज और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
---
गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
डिप्टी सीएम ने बरहदी ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त भवन और बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि निरोगी काया अभियान के तहत सभी लोग अपनी नियमित जांच करवाएं, विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को समय पर चिकित्सा सहायता मिले।