रीवा

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने MP PSC 2019 Exam Topper प्रिया पाठक को किया सम्मानित

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने MP PSC 2019 Exam Topper प्रिया पाठक को किया सम्मानित
x
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विंध्य का व्यापार मेला सतना की विशेष पहचान बन गया है।

भोपाल: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विंध्य का व्यापार मेला सतना की विशेष पहचान बन गया है। आपस में मिलकर सांमजस्य और भाईचारे की भावना से काम करने की ललक सतना की भव्यता को और भी बढ़ाती है। उन्होने कहा कि सतना और रीवा शहर जुड़वे भाई हैं।

विंध्य क्षेत्र को विकसित करने इन दोनो ही शहरों को इंदौर और उज्जैन की भांति ट्विन सिटी के रुप में विकसित किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल गुरुवार को 11 दिवसीय विंध्य व्यापार मेला आयोजन की 6वीं संध्या का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, अध्यक्ष विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स सतीश सुखेजा, व्यापार मेला संयोजक लक्ष्मी यादव, उमेश प्रताप सिंह सहित समस्त व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विंध्य व्यापार मेले की संध्या का शुभारंभ करते हुये उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के विकास के लिये रीवा और सतना सहित पूरे विंध्य क्षेत्र को प्रगति की रफ्तार दी जायेगी। उन्होने कहा कि बरगी नहर का पानी सतना में लाने के प्रयास पहले से ही किये जा रहे हैं, प्रयासों में और तेजी लाई जा रही है। पद की शपथ लेते ही सबसे पहले बरगी का पानी सतना लाने और सीधी-सिंगरौली फोरलेन सड़क को गति देने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा निर्धारित की गई है।

उन्होने कहा कि किसानों के खेतों में सिंचाई का जल पहुंचने से क्षेत्र के किसान समृद्ध होते हैं। रोजगार के अवसर मिलने से व्यापार भी बढ़ता है। उन्होने कहा कि सतना में भी विकास के अनेको काम तेजी से जारी हैं। बाणसागर के सिरसी टापू में पर्यटन हेरिटेज का कार्य 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा बरगी नहर की टनल के शेष बचे 1700 मीटर की खुदाई का कार्य दो माह की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होने कहा कि अगस्त 2024 तक बरगी का पानी सतना की धरती पर आने की संभावना है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सतना से खजुराहो तक फोरलेन सड़क स्वीकृत हो गई है।

चित्रकूट से सतना और सतना से मैहर तक बनने वाली उच्च स्तरीय सड़क का काम सतना से मैहर तक पूरा हो गया है। उन्होने कहा कि सतना और रीवा ट्विन सिटी कहलाने वाले उज्जैन और इंदौर शहरों की भांति ही आगे बढ़ेगें।

उप मुख्यमंत्री ने विंध्य व्यापार मेले में एमपी पीएससी 2019 की परीक्षा में टॉपर प्रिया पाठक सहित सतना जिले के अन्य चयनित प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। इसके पूर्व मेला संयोजक लक्ष्मी यादव ने कहा कि विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम और मेला आयोजन के सहयोगियों ने तय किया है कि अब विंध्य व्यापार मेला हर वर्ष आयोजित किया जायेगा। उन्होने विंध्य व्यापार मेला के आयोजन की भव्यता और व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित मांगो की ओर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल का ध्यान आकर्षित किया।

Next Story