रीवा

Rewa Police Reshuffle: रीवा जिले के पुलिस थाना में निरीक्षकों की तैनाती, एसपी ने जारी किया आदेश

Sanjay Patel
29 Aug 2023 8:00 AM GMT
Rewa Police Reshuffle: रीवा जिले के पुलिस थाना में निरीक्षकों की तैनाती, एसपी ने जारी किया आदेश
x
Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये निरीक्षक विहीन थानों में टीआई की पदस्थापना की गई है। इसके अलावा उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षकों का फेरबदल किया गया है।

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में संभावित विधानसभा चुनाव को देखते हुये पुलिस महकमे में तैयारी तेज हो गई हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये निरीक्षक विहीन थानों में टीआई की पदस्थापना की गई है। इसके अलावा उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षकों का फेरबदल किया गया है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल नवीन पदस्थापना वाले स्थान में ज्वाइन करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने दिया है।

इन्हें सौंपी थानों की कमान

नए आदेश के तहत लंबे समय से खाली चल रहे सिटी कोतवाली थाना की कमान निरीक्षक सहदेव राम साहू को सौपी गई है। वहीं निरीक्षक संतोष कुमार पंद्रे को सिविल लाइन और विजय सिंह बघेल को विश्वविद्यालय थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा निरीक्षक रूप लाल उईके को रायपुर कर्चुलियान, विकास कपीस को गुढ़, प्रकाश चन्द्र पटेल को गोविंदगढ़, निशा मिश्रा को महिला थाना से सेमरिया, श्रृंगेश सिंह राजपूत को बैकुंठपुर, अनूप कुमार उईके को मनगवां, जानकी प्रसाद ठाकुर को गढ़, अजय खोब्रागडे को जवा, उषा सिंह सोमवंशी को चाकघाट, भूमेश्वरी चौहान को महिला थाना, हरीशंकर तिवारी को यातायात, लोकमन अहिरवार को अजाक थाना की कमान सौंपी गई है। इसी तरह अस्वस्थ चल रहे हितेन्द्रनाथ शर्मा को सिविल लाइन से पुलिस लाइन स्थानांतरण कर दिया गया है। जबकि उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह को पनवार से थाना प्रभारी डभौरा, आरएस बागरी को चोरहटा से थाना प्रभारी पनवार बनाया गया है।

9 प्रधान आरक्षक व 20 आरक्षक भी बदले

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों के अलावा एएसआईए प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का भी थाना बदला है। आदेश के तहत तीन एएसआईए 9 प्रधान आरक्षक व 20 आरक्षकों को इधर से उधर किया है। वहीं एक अन्य आदेश जारी कर कोतवाली थाना में पदस्थ एसआई सौरव सोनी को तत्काल प्रभाव से सिरमौर भेज दिया गया है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल नवीन पदस्थापना वाले स्थान में ज्वाइन करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए हैं।

Next Story