रीवा

रीवा: विश्वविद्यालय जमीन का सीमांकन कार्य शुरू, पहले दिन 2.5 एकड़ जमीन मिली अतिक्रमित

rewa news
x
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में सोमवार से जमीन का सीमांकन कार्य शुरू हो गया। सीमांकन के पहले दिन विवि की तकरीबन 2.5 एकड़ जमीन अतिक्रमित पाई गई।

Rewa MP News: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में सोमवार से जमीन का सीमांकन कार्य शुरू हो गया। सीमांकन के पहले दिन विवि की तकरीबन 2.5 एकड़ जमीन अतिक्रमित पाई गई। सीमांकन के लिए गठित कमेटी द्वारा अतिक्रमित जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। बताया गया है कि आगामी एक सप्ताह तक विवि की जमीन के सीमांकन का कार्य किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा गठित कमेटी में सात पटवारी, तीन आरआई सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया है। सोमवार को सीमांकन कार्य के दौरान विवि यंत्री यादवेन्द्र सिंह चौहान, इंजीनियर अनुराग दुबे के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

बीते वर्ष दिया था आवेदन

बताया गया है कि बीते वर्ष अक्टूबर 2021 में विवि प्रशासन ने विवि की जमीन के सीमांकन के लिए तहसीलदार को आवेदन दिया था। इसी कड़ी में दिसंबर 2021 को तहसीलदार द्वारा सीमांकन के लिए अनुमति दे दी। जिला प्रशासन द्वारा सीमांकन के लिए कमेटी का गठन किया गया। गठित कमेटी द्वारा सीमांकन का कार्य शुरू किया गया।

10 एकड़ जमीन अतिक्रमित होने का अनुमान

सूत्रों की माने तो विवि की तकरीबन 10 एकड़ जमीन अतिक्रमण की चपेट में है। सीमांकन कार्य पूरा होने के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को विवि की अतिक्रमित भूमि को खाली करने के लिए कहा जाएगा।

इनका कहना है

विवि यंत्री यादवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जमीन का सीमांकन कार्य प्रारंभ हो गया है। पहले दिन 2.5 एकड़ जमीन अतिक्रमित मिली है। आंगे भी सीमांकन का कार्य किया जाएगा।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story