रीवा

झूठी शिकायत की जांच कराकर कार्रवाई की उठाई मांग, एसपी को सौपा ज्ञापन

झूठी शिकायत की जांच कराकर कार्रवाई की उठाई मांग, एसपी को सौपा ज्ञापन
x

रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत घोघर निवासी अजमत निजामी, अजहर एवं न्याज ने पुलिस कप्तान को ज्ञापन पत्र सौपा है और मांग की है कि उनके विरूद्ध की गई झूठी शिकायत की जांच कराकर संबधित के खिलाफ कार्रवाइ्र्र की जाय।

यह है शिकायत

एसपी को दिये गये शिकायत पत्र में अजमत निजामी सहित अन्य लोगो ने बताया कि भोलगढ़ गांव का रहने वाला रामजी बढ़ई के द्वारा वर्ष 2014 में उनसे 20 हजार रूपये काम के लिये एडंवास के तौर पर लिये गये थे। वह न तो काम किया और न ही उनके पैसे वापस किये गये। इसकी शिकायत उन्होने सिटी कोतवाली में की थी।

उन्होने बताया कि गत दिवस रामजी बढ़ई उनके घर के पास काम करने आया था। जिस पर वे पहचान गये और पुलिस को इसकी सूचना दिये। पुलिस की जानकारी लगते ही वह मौके से भाग गया और फिर पुलिस कप्तान के यहां उनके खिलाफ पैसे एवं बाइक लेने की झूठी शिकायत उसके द्वारा की गई है। अजमत निजामी सहित अन्य सभी ने आवेदन देकर जांच कार्रवाई की मांग की है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story