- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- D.El.Ed. Admission In...
D.El.Ed. Admission In Rewa: डी.एल.एड. के लिये प्रवेश प्रक्रिया शुरू
प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा अशासकीय महाविद्यालयों में डीएलएड पाठ्यक्रम में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिये पंजीयन की प्रक्रिया 13 मई, से एम पी ऑनलाईन के माध्यम से शुरू कर दी गई है। उक्त संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की वेबसाइट https://rsk.mponline.gov.in/ पर जाकर प्रवेश संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद वे अपना ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है। प्रथम चरण के पंजीयन की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित की गई है।
---------------------------------------
राष्ट्रीय डेंगू दिवस मे विभिन्न गतिविधियों द्वारा लोगों को किया गया जागरूक
रीवा: डेंगू बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु सामुदायिक सहभागिता बढाने एवं जनजागरूकता के उददेश्य से जिले के समस्त विकासखण्डों में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। रीवा शहर के एकता नगर, वार्ड कमांक 25 में जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमे वार्ड वासियों को डेंगू से बचाव व रोकथाम की जानकारी देकर जागरूक किया गया साथ ही मलेरिया की जाँच की गई। आशा, ऑगनवाडी, वार्ड वासियों और मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।
जिला मलेरिया अधिकारी एवं व्ही.बी.डी. टेक्नीकल सुपरवाइजर द्वारा गोविन्दगढ ब्लाक के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर मड़वा का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर मड़वा में उपस्थित मलेरिया निरीक्षक, सेक्टर सुपरवाइजर सी.एच.ओ.ए.एन.एम., समस्त आशाओं को डेंगू के बारे में जानकारी दी गई। इसी तरह सभी विकासखण्डों में भी डेंगू से बचाव हेतु समस्त मलेरिया निरीक्षक, सी.एच.ओ.. ए.एन. एम., आशा, सेक्टर सुपरवाईजर द्वारा अपने अपने क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम हेतु डेंगू बीमारी के लक्षण, मच्छरो की उत्पत्ति स्थल, मच्छरों की पैदाइस रोकने के उपायो के बारे सभी एच. डब्ल्यू सी. में बैठक लेकर लोगो को जानकारी दी गई एवं शपथ दिलाई गई। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस में विशेष अभियान चलाकर अपने अपने गाँवो में लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टीकरण एवं नारे लेखन का कार्य किया गया।