रीवा

Rewa: जमीनी विवाद में टंगी-फर्से से जानलेवा हमला, 3 घायल एक SGMH रेफर

Rewa: जमीनी विवाद में टंगी-फर्से से जानलेवा हमला, 3 घायल एक SGMH रेफर
x
रीवा / Rewa: काफी समय से चला आ रहा जमीनी विवाद हर दिन जानलेवा साबित हो रहा है। लाठी, डंडे और फर्से से लेस होकर जमीन पर जबरन कब्जा करने आये साहु परिवार के लोगों ने हमला कर दिया।

रीवा / Rewa: काफी समय से चला आ रहा जमीनी विवाद हर दिन जानलेवा साबित हो रहा है। लाठी, डंडे और फर्से से लेस होकर जमीन पर जबरन कब्जा करने आये साहु परिवार के लोगों ने हमला कर दिया।

जिसमें 3 लोग घायल हो गये हैं तो वहीं तीन में से एक बच्ची को गहरी चोट आ जाने से उसे इलाज के लिए गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से रीवा मेडिकल कालेज के एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया गया है।

वही अन्य दो लोगों का इलाज एसएससी गंगेव मंे किया जा रहा रहा है।

क्या है मामला

विवाद के सम्बंध में मिली जानकारी के आनुसार गढ़ थाना क्षेत्र के डगरदुआ गांव में किसान शंखधर सिंह की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से आधा दर्जन की संख्या में पहुचे राजेश साहू, हिन्छलाल साहू, पंचमलाल उर्फ पंचराज, मीना साहू सहित कई अन्य लोगों ने मारपीट की।

किसान ने रखा अपना पक्ष

किसान चक्रधर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उनकी जमीन से लगी एक दुसरी जमीन खरीदी है। वह बिक्री से अधिक क्षेत्र की जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं।

इसी उद्देश्य से वह आये दिन विवाद करने के लिए सामने आ रहे है।उन्होने बताया कि वह कई बार इसके पहले भी विवाद कर जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 324, 336, 506, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।

वही विवाद के समय जैसे ही आरोपी पहुंचे पीडित पक्ष ने डायल 100 को फोन किया लेकिन काफी देर बाद पुलिस पहुंची। अगर समय पर पुलिस पहुंच जाती तो लोगों पर फरसे से हमला न होता।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story