रीवा

रेलवे ट्रैक में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी रीवा पुलिस

Umaria MP News
x
Rewa MP News: चोरहटा थाना अंतर्गत मध्येपुर स्थित रेलवे टै्रक में युवक की लाश मिली है।

Rewa MP News: चोरहटा थाना अंतर्गत मध्येपुर स्थित रेलवे टै्रक में युवक की लाश मिली है। युवक की पहचान सतीश कोल 22 वर्ष निवासी इटमा कोठार हाल निवासी मध्येपुर में की गई। मृतक के शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की दोपहर युवक का शव टै्रक में देखे जाने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गई थी।

पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को अस्पताल भेजवाया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इटमा कोठार निवासी युवक मध्येपुर स्थित अपने मामा के यहां काफी समय से रह रहा था। माना जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Next Story