रीवा

पेड़ में लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया हंगामा प्रदर्शन

rewa MP News
x

सांकेतिक तस्वीर 

Rewa MP News: हनुमना थाना के बरही गांव में रविवार की सुबह आम के पेड़ में युवक का लटकता हुआ शव पाया गया।

रीवा- हनुमना थाना के बरही गांव में रविवार की सुबह आम के पेड़ में युवक का लटकता हुआ शव पाया गया। संदेहास्पद परिस्थिति में मिली युवक की लाश के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा प्रदर्शन किया। देर शाम तक ग्रामीणों का पदर्शन चलता रहा। काफी देर तक चले हंगामा प्रदर्शन के बाद एसडीएम और एसडीओपी की समझाइस के बाद ग्रामीण और परिजन मान गए। जिसके बाद युवक के शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।

क्या है मामला

बताया गया है कि हाटा चौकी अंतर्गत बरही निवासी राजेश कोल पुत्र विश्राम कोल 18 वर्ष बीती रात करीब 8 बजे रात में खेत की रखवाली करने गया था। सुबह तक जब युवक अपने घर नहीं आया तो परिजन खेत गए। बताते हैं कि इसी दरमियान बस्ती से तकरीबन 5 सौ मीटर बाहर युवक की आम के पेड़ से लटकती हुई लाश दिखाई दी। परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है। क्योंकि युवक पैर जमीन में पूरी तरह से छू रहा था।

एफएसएल टीम ने की जांच

युवक की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसके हनुमना पुलिस द्वारा एफएसएल टीम के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने मौका मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटाने का प्रया किया।

12 घंटे चला प्रदर्शन

सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की। बडे़ बवाल की आशंका के चलते पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होने परिजनों को सही जांच के लिए आश्वस्त किया।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story