रीवा

रीवा: नदी में डूबे किशोर की 48 घंटे बाद मिली लाश

Umaria MP News
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में नदी में डूबे किशोर की 48 घंटे बाद मिली लाश।

Rewa MP News: जवा थाना अंतर्गत टमस नदी में डूबे किशोर का शव 48 घंटे बाद मिल गया। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई पश्चात किशोर के शव को पीएम के लिए त्योंथर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से किशोर के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि पनवार थाना अंतर्गत लटियार निवासी शिवा वर्मा पुत्र राजेश वर्मा 14 वर्ष गत दिवस जवा क्षेत्र अंतर्गत पथरौड़ा निवासी अपनी बुआ के यहां आया था। इसी कड़ी में गत दिवस युवक अपने हमउम्र दोस्तों के साथ टमस नदी नहाने चला गया। जहां किशोर नदी की गहराई में समा गया। काफी देर तक जब किशोर नदी से बाहर नहीं निकला तो साथ रहे किशोरों ने घर पहुंच कर इस संबंध में किशोर के परिजनों को सूचना दी।

एसडीआरएफ की टीम की ली गई मदद

बताया गया है कि परिजनों को जैसे ही किशोर के नदी में डूबने का पता चला उन्होने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने किशोर की तलाश शुरू की। इस दौरान किशोर का पता लगाने के लिए स्थानीय गोताखोर की मदद से भी किशोर को खोजने का कार्य किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी कड़ी में एसडीआरएफ टीम को सुबह किशोर का शव नदी में तैरता हुआ पाया गया।

Next Story