- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: सुबह घूमने के...
रीवा: सुबह घूमने के लिए निकले वृद्ध की कुएं में मिली लाश, घटना का कारण तलाशने में जुटी पुलिस
सांकेतिक तस्वीर
Rewa MP News: मौत कब किसे और कहां आ जाय कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह घर से घूमने का कह कर निकले 70 वर्षीय वृद्ध की लाश गांव से दूर सूखे कुएं में पाई गई। वृद्ध कुएं तक कैसे पहुंचा, कैसे कुएं में गिरा यह बताने वाला कोई नहीं है।
परिजनों ने भी न तो किसी पर कोई संदेह जताया है और वृद्ध द्वारा आत्महत्या किए जाने के संदेह से भी इंकार किया है। अब सवाल यह उठता है कि वृद्ध कुएं में गिरा कैसे। फिलहाल वृद्ध के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि नईगढ़ी थाना के शिवराजपुर निवासी रामफल साकेत 70 वर्ष सुबह घर से घूमने के लिए निकला था। काफी देर तक जब वृद्ध घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाशी के बाद परिजनों को वृद्ध गांव से बाहर एक कएुं में गिरे होने का पता चला।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से वृद्ध को बाहर निकाला। बताया गया है कि वृद्ध के जिंदा होने की आस लिए परिजन उसे लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे वृद्ध का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसा या हत्या में उलझी पुलिस
बताया गया है कि वृद्ध रोज ही सुबह घूमने जाया करता था। लेकिन वह हमेशा ही गांव के दूसरी ओर जाते थे न कि कुएं की ओर। अब वृद्ध ने कुएं में छलांग लगा कर आत्महत्या की है या वह हादसे या साजिश का शिकार हुआ है इसका पता तो पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।