रीवा

रीवा में लोक निर्माण विभाग के दिहाड़ी कर्मचारियों ने कार्यालय में गाड़ा तम्बू, उठाई यह मांग

satna news
x

सांकेतिक तस्वीर 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में लोक निर्माण विभाग कार्यालय मे कर्मचरियों ने धरना दिया।

Rewa/ रीवा:अधिकारियों के कार्य से नाराज लोक निर्माण विभाग के दिहाड़ी कर्मचारियों ने बुधवार को कार्यालय परिसर में तम्बू लगाकर अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन शुरू कर दिया है। कर्मचारी सगंठन के लोगो का कहना है कि स्थानिय अधिकारियों की मनमानी के चलते दिहाड़ी कर्मचारियों का नियमितिकरण नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते वे आंदोलन करने के लिए बाध्य हुए है।

बनाई जाए सूची

कर्मचारी सगंठन की मांग है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की वरिष्टता सूची बनाई जाए। जिससे उनके नियमितिकरण का रास्ता साफ हो सकें। उनका कहना है कि अधिकारियों की मनमनी के चलते सूची नही बन पा रही है, जबकि सरकार के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराई जाएं। अब सवाल यह है कि जब सूची बनाई ही नही गई तो ऐसे में उनके नियमितिकरण का भविष्य अंधकार मे ही नजर आ रहा है। उन्होने बताया कि इन सब बातों को लेकर वे धरना आंदोलन कर रहे है। उनकी मांगे नही मानी जाती है तो वे अगले चरण में अधिकारियों को ज्ञापन देकर उग्र आंदोलन की रणनीति बनाएगे।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story