- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में वैक्सीन की...
रीवा में वैक्सीन की शॉर्टेज, 14 जुलाई तक नहीं हो सकेगा टीकाकरण
रीवा. जो लोग अभी तक COVID-19 की Vaccine नहीं लगवा पाएं हैं उन्हें अब 14 जुलाई तक और इंतज़ार करना होगा. जिले में वैक्सीन की शॉर्टेज है, इस वजह से 11 जुलाई से 14 जुलाई तक टीकाकरण नहीं हो सकेगा.
जिले में वैक्सीन की शॉर्टेज है, जिस वजह से सभी केंद्रों में टीकाकरण का कार्य रोक दिया गया है. सोमवार को रीवा जिले का स्वास्थ्य दल जबलपुर के लिए रवाना होगा. जबलपुर से कितनी वैक्सीन मिलेगी अभी फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है.
तेजी से हो रहा टीकाकरण
पहले टीकाकरण को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति थी. लेकिन अब जब जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अमला लोगों को घर घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा है तब लोगों में वैक्सीन लगवाने की होड़ मच चुकी है. पिछले कुछ दिनों में भारी तादात में लोगों ने टीकाकरण कराया है. हांलाकि कुछ लोगों में थर्ड वेव का डर भी बैठा है, जिसकी वजह से वैक्सीन लगवा रहें हैं.