रीवा

Coronavirus in Rewa / आज 4 नए कोरोना संक्रमित मिलें, 3 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
Coronavirus in Rewa / आज 4 नए कोरोना संक्रमित मिलें, 3 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए
x
Coronavirus in Rewa / रीवा. रीवा (Rewa) में आज रविवार, 28 जून को Coronavirus के 4 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 3 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं,

Coronavirus in Rewa / रीवा. रीवा (Rewa) में आज रविवार, 28 जून को Coronavirus के 4 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 3 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है. 4 नए संक्रमित मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 पहुँच गई है. जिसमें 16 केस एक्टिव बताए जा रहें हैं.

पहला केस

थाना सिटी कातेवाली अंतर्गत कटरा मोहल्ले में एक 59 वर्षीय महिला के कोरोना पाजीटिव पाये जाने की पुष्टि हुई है. उक्त महिला डायबिटीज की बीमारी से ग्रसित है, जो इलाज हेतु एस जी एम एच रीवा में भर्ती हुई थी. संदेह होने पर COVID-19 संक्रमण की जांच होने पर पाजीटिव पाई गई.

रीवा / आज के सरकारी समाचार / 28 June, 2020 / Part-I

दूसरा केस

थाना समेरिया अंतर्गत ग्राम अटरिया में एक व्यक्ति के कोरोना पाजीटिव पाये जाने की पुष्टि हुई है. उक्त व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने के कारण ईलाज हेतु एस जी एम एच रीवा में ईलाज हेतु आया था. सदेंह होने पर COVID-19 संक्रमण की जांच होने पर रिपोर्ट पाजीटिव पाई गई.

तीसरा केस

थाना अतरैला अंतर्गत ग्राम गंज देवरिया टोला में दो व्यक्तियों के कोरोना पाजीटिव पाये जाने की पुष्टि हुई है. उक्त दोनों व्यक्ति दिनांक 16.06.2020 को मुम्बई से अपने गांव आये थे, स्वास्थ्य खराब होने के कारण ईलाज हेतु एस जी एम एच रीवा आया था, सदेंह होने पर COVID-19 संक्रमण की जांच हाने पर पाजीटिव पाई गई.

रीवा / आज के सरकारी समाचार / 28 June, 2020 / Part-II

तीन लोगों ने जीती कोरोना से जंग, डिस्चार्ज किए गए

आज दिनांक 28.06.2020 को 03 कोरोना पाजीटिव मरीजों को पूर्णतः स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जिसमें एक सतना जिले का सीआरपीएफ का जवान, एक महाजन टोला निवासी एवं एक ग्राम जोरी पोस्ट लोही निवासी व्यक्ति शामिल है.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story