- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में कोरोना वायरस...
रीवा में कोरोना वायरस / 17 दिन में 2,017 पॉजिटिव मरीज मिलें, लगातार दो दिन संक्रमितों का तिहरा शतक
Coronavirus in Rewa / रीवा. रीवा में रोजाना कोरोना वायरस के संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों के आंकड़ों ने तिहरा शतक लगाया है. अप्रैल माह में ही यानि सिर्फ 17 दिन में रीवा में 2,017 पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं.
जिले में 16 एवं 17 अप्रैल को क्रमशः 315 और 346 नए संक्रमित आएं हैं. फिलहाल रीवा में कोरोना कर्फ्यू जारी है और आज कोरोना कर्फ्यू का चौथा दिन है. ओवर आल अप्रैल माह के 17 दिनों में अब तक 2017 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है. जबकि एक्टिव केसों की संख्या भी डेढ़ हजार से ऊपर पहुंच चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग का दावा: प्रवासी मजदूरों के पलायन के कारण
शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 346 पॉजिटिव केस आएं है. जिसमे शहरी क्षेत्र में 190 तो ग्रामीण क्षेत्र में 156 नए कोरोना मरीज मिले. बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में कोरोना नियंत्रण में था लेकिन प्रवासी मजदूरों के पलायन के कारण लगातार पॉजिटिव केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है.
यह भी पढ़ें : कोरोना से बचाव के लिए WHO ने जारी की Food Guide / ऐसे डाइट्स को खाने में शामिल और हटाने की राय दी...
शनिवार को 1479 जांचों में रिकॉर्ड 346 मरीज मिले
CMHO डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के तीसरे दिन कोरोना वायरस का जबरदस्त अटैक हुआ है. शनिवार को 1479 जांचों में रिकॉर्ड 346 मरीज मिले है. जिसमे RT-PCR के 1048 सैंपल में 268 तो एंटीजन 431 सैंपल में 78 कोरोना मरीज मिले है.
कहां-कितने मामले
शनिवार को रीवा के अर्बन एरिया में 190 तो गोविंदगढ़ में 11, नईगढ़ी में 8, गंगेव में 20, रायपुर कर्चुलियान में 12, मऊगंज में 30, हनुमाना में 7, जवा में रिकॉर्ड 26, त्योंथर में 22, सिरमौर में 20 मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है. जागरूक लोगों का आरोप है कि शासन से मिली छूट का लोग गलत उपयोग कर रहे है. ऐसे में कुछ दिन के लिए 100 फीसदी लॉक डाउन करना चाहिए.