- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- कोरोना ने कर दिया...
कोरोना ने कर दिया बर्बाद, रीवा के मार्तण्ड स्कूल में पदस्थ शिक्षक का उजड़ गया परिवार, सिर्फ 6 महीने का बेटा बचा
कोरोना ने कर दिया बर्बाद, रीवा के मार्तण्ड स्कूल में पदस्थ शिक्षक का उजड़ गया परिवार, सिर्फ 6 महीने का बेटा बचा
रीवा। कोरोना ने एक शिक्षक के परिवार को तबाह कर दिया। शिक्षक सहित मां-बाप कोरोना के काल में समा गए। अब पत्नी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। 6 महीने का बच्चा है, वह रिश्तेदारों के पास पल रहा है।
कोरोना वायरस से वैसे तो कई लोग प्रभावित हुए। कइयों की जान भी गई लेकिन ऐसे कम ही हैं, जिनका इस बीमारी ने पूरा घर ही उजाड़ दिया। परिवार में कहने के लिए भी अब कोई सदस्य नहीं बचे हैं।
मार्तण्ड स्कूल क्रमांक एक में पदस्थ शिक्षक भूपेन्द्र मिश्रा कुछ दिन पहले संक्रमित हुए थे। उनके घर के अन्य सदस्यों में पिता और माता भी संक्रमित हो गईं थीं। सभी इलाज कराने भोपाल गए।
भोपाल के एम्स में चल रहा था इलाज
एम्स में भर्ती हुए और कोरोना का इलाज जारी रहा। एक-एक कर सभी दम तोड़ते गए। 15 दिन पहले भूपेन्द्र मिश्रा के पिता ने दम तोड़ दिया। इसके बाद इलाज के दौरान ही भूपेन्द्र मिश्रा की मौत हो गई।
मां का भी कोविड का इलाज चल रहा था। उन्होंने भी दम तोड़ दिया। अब पत्नी बची है। उनकी भी हालत खराब बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो वह भी संक्रमित हैं और इलाज जारी है।
इस बीमारी का घातक और मारक पहलू तो देखिए, परिवार में सिर्फ 6 महीने के बच्चे को ही छोड़ा है। अब बच्चा रिश्तेदारों के निगरानी में पल रहा है। अपनों को बच्चा खो चुका है और मां जिंदगी, मौत के बीच जंग लड़ रही ह