- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA संभाग में 7 लाख...
REWA संभाग में 7 लाख 388 को लगी कोरोना वैक्सीन, भोपाल की तरह 'Drive In Vaccination' व्यवस्था की उठी मांग
Rewa Latest News Updates : रीवा संभाग के सभी जिलों में 4 मई तक 7 लाख 388 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके हैं। रीवा संभाग के रीवा जिले में दो लाख 92 हजार 627, सतना में दो लाख 22 हजार 146, सीधी में 90 हजार 58 तथा सिंगरौली जिले में 95 हजार 557 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा चुके हैं। संभाग के सभी जिलों में 5 मई से 18 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों का स्वयं ऑनलाइन पंजीयन कराने पर टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है।
60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में से रीवा जिले में एक लाख 39 हजार 360, सतना में 90 हजार 567, सीधी में 41 हजार 533 तथा सिंगरौली जिले में 43 हजार 515 व्यक्तियों को टीके लगाये गये हैं। इसी तरह 45 से 60 वर्ष की आयु के व्यक्तियों में से रीवा जिले में एक लाख 11 हजार 153, सतना में 95 हजार 624, सीधी में 32 हजार 130, सिंगरौली में 36 हजार 803 व्यक्तियों को टीके लगाये गये हैं। अब तक 65 हजार 182 हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 44 हजार 421 को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है।
'Drive In Vaccination' की उठी मांग
भोपाल की तरह 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन' रीवा में खोलने की मांग उठी है। 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन' वक्सीनशन में बिना गाड़ी से उतरे वैक्सीन लगाई जाती है। जिसमे कड़ाई से COVID-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़ी संख्या में नागरिक इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इससे दिव्यांगजनो को फ़ायदा हो रहा है। इसलिए रीवा में भी 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन' रीवा में खोलने की मांग उठी है।
भोपाल में ड्राइव इन वैक्सीनेशन के अंतर्गत प्रतिदिन शाम 5 बजे से 8 बजे तक 45 वर्ष से अधिक आयु के (प्री -रजिस्टर्ड) नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। सुरक्षित वैक्सीनेशन के लिए लोगों के लिये पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी शुरू की गई है। इससे विकलांग जनो को बहुत राहत मिल रही है।