रीवा

रीवा में कोरोना बेकाबू, एक हजार पहुंच रहें संक्रमितों के एक्टिव मामले, 24 घंटे में जिला हो सकता है लॉक

Aaryan Dwivedi
14 April 2021 2:07 AM IST
रीवा में कोरोना बेकाबू, एक हजार पहुंच रहें संक्रमितों के एक्टिव मामले, 24 घंटे में जिला हो सकता है लॉक
x
रीवा (Rewa news) : जिले में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिये लॉकडाउन पुनः लगाया जा सकता है। लॉकडाउन के संबंध में 14 अप्रैल को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया जायेगा। 

रीवा (Rewa news) : जिले में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिये लॉकडाउन पुनः लगाया जा सकता है. लॉकडाउन के संबंध में 14 अप्रैल को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया जायेगा.

13 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले भर से रिकॉर्ड 211 नए पॉजिटिव केस सामने आएं हैं. जबकि शहरी क्षेत्र में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक दिन में शतक के पार हो गया है. ये 1303 लोगो की जांच में से निकले पॉजिटिव केस हैं. इसके पहले सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 166 संक्रमित मिले थें.

एक हफ्ते में 800 नए कोरोना संक्रमित मिलें

रीवा में एक बार फिर कोरोना का कम बैक हुआ है. आगाज भी तेजी से हो रहा है. बात एक हफ्ते की करें तो रीवा में 800 नए मरीज मिले हैं. इससे रीवा प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है. इन दिनों आ रही कोरोना जांच की रिपोर्ट चौकाने वाली रही है.

प्राईवेट अस्पतालों में लगाये गये बेड

कलेक्टर ने बताया कि जिलें में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है. जिसके देखते हुये जिला अस्पताल एवं मेडिकल कालेज की अस्पताल में जहां बेड बढ़ाये गये है वही शहर रीवा हास्पिटल, विंध्य हास्पिटल, जीवन ज्योति हास्पिटल एवं परसोनिया हास्पिटल में भी कोविड मारीजो के ईलाज की सुविधा बनाई गई है. इसके साथ ही कोविंड केयर सेंटर भी बनाने के लिये स्थान चिहिंत किया जा रहे है.

मास्क अवश्य पहने

उन्होने आमजनता से कोरोना संक्रमण रोकने में सहयोग की अपील की है. कलेक्टर ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलने पर मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करे. सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क आने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की जायेगी. सार्वजनिक स्थलों में दो गज की फिजिकल दूरी बनाये रखें. नवरात्रि तथा रमजान घर पर ही रहकर मनायें.

निर्देश का नही हो रहा पालन

इसके बावजूद कई लोग लगातार निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें. अपने तथा अपने परिवारजनों की सुरक्षा के लिये कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय करें.

प्रशासन हर स्तर पर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है. आवश्यक होने पर शासन के निर्देशों तथा आपदा प्रबंधन समिति में लिये गये निर्णय के अनुसार कड़े कदम उठाये जायेंगे.

लॉकडाउन की अवधि में भी दवाओं तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी. कलेक्टर ने आमजनता से धैर्य के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव में सहयोग की अपील की है.

Next Story