- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में फिर बढ़ने लगी...
रीवा में फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, जानिए आज कितने नए पॉजिटिव केस मिलें...
CORONAVIRUS IN REWA / रीवा. रीवा जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों (COVID-19 Cases today in Rewa) की संख्या में इजाफा देखा गया है. मंगलवार को यहां 15 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार, 23 मार्च को रीवा जिले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शाम 6 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार रीवा शहरी क्षेत्रों में 13, गंगेव एवं रायपुर कर्चुलियान में 1-1 नए पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं. 485 लोगों के सैम्पल लिए गए थें, जिनमें 15 पॉजिटिव मिले हैं.
4319 पहुंची संक्रमितों की संख्या
रीवा में 15 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4319 पहुँच गई है. जिनमें से 4216 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 35 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. मंगलवार तक जिले में कुल 68 मरीज एक्टिव बताए जा रहें हैं.
सख्त हुआ प्रशासन
जिले में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर कमर कस ली है. जगह जगह प्रशासनिक अधिकारी और निगम अमला लोगों को जागरूक करने में जुट गया है. दुकानों में भीड़ एकत्रित न हो एवं लोग मास्क लगाएं इसके लिए समुचित प्रयास किए जा रहें हैं. वहीं मास्क के लिए चेकिंग अभियान भी शुरू हो गया है, जिसमें बिना मास्क वालों को समझाइश के साथ जुर्माना भी किया जा रहा है.