रीवा

रीवा में शांति भंग करने की साजिश / सऊदी से लौटे युवक ने बताया 'मिनी पाकिस्तान', विवाद बढ़ा तो दर्ज हुई FIR, जप्त हो सकता है वीजा और पासपोर्ट

Aaryan Dwivedi
30 Jun 2021 11:46 PM IST
रीवा में शांति भंग करने की साजिश / सऊदी से लौटे युवक ने बताया मिनी पाकिस्तान, विवाद बढ़ा तो दर्ज हुई FIR, जप्त हो सकता है वीजा और पासपोर्ट
x
रीवा में सऊदी अरब के ओमान से लौटे एक युवक द्वारा जिले के अमिरिती गांव को 'मिनी पाकिस्तान' बता कर उन्मान फैलाने और जिले की शांति व्यवस्था को भंग करने की साजिश की गई है. मामले की शिकायत होने पर युवक के विरुद्ध IT एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. साथ ही उसके वीजा और पासपोर्ट की जप्ती की कार्यवाही की जा सकती है. 

रीवा में सऊदी अरब के ओमान से लौटे एक युवक द्वारा जिले के अमिरिती गांव को 'मिनी पाकिस्तान' बता कर उन्मान फैलाने और जिले की शांति व्यवस्था को भंग करने की साजिश की गई है. मामले की शिकायत होने पर युवक के विरुद्ध IT एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. साथ ही उसके वीजा और पासपोर्ट की जप्ती की कार्यवाही की जा सकती है.

ओमान से लौटा युवक अफसर खान गुढ़ थानाक्षेत्र के अमिरिती (Amiriti) गांव का निवासी है. उसने अपने गाँव को फेसबुक पर मिनी पाकिस्तान (Mini Pakistan) लिखा. अमिरिती मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. अफसर के इस पोस्ट के बाद से ग्रामीणों में विवाद की स्थिति पैदा हो गई. सामजिक संगठनों ने युवक के खिलाफ शिकायत की है. जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

शिकायतकर्ताओं के अनुसार वह कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब के ओमान शहर से युवक लौटा था, जिसने सामूहिक उन्माद फैलाने की कोशिश करते हुए गांव की शांति भंग करने की कोशिश की थी. अफसर खान ने फेसबुक पर देश के खिलाफ पोस्ट करते हुए गलत शब्द लिखें, साथ ही उसे वायरल भी किया गया है. विवेचना के बाद IT नोडल थाने में मामला दर्ज किया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि IT एक्ट की धारा 153 ख 67 के तहत FIR दर्ज हो चुकी है. इसकी केस डायरी गुढ़ थाने भेजने की प्रक्रिया हो गई है. वहीं गुढ़ थाने की निरीक्षक आराधना सिंह ने बताया कि अभी हमारे पास केस डायरी नहीं पहुंची है. ​जैसे ही डायरी मिलेगी कार्रवाई की जाएगी.

तो जब्त हो जाएगा पासपोर्ट और वीजा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस तरह से समाज में शांति भंग करने की कोशिश की गई है. साथ ही अपने देश के अंग को दूसरे देश का अंग बताने वाले लोग नहीं बख्शे जाएंगे. उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी. साथ ही जांच में देश विरोधी पाए जाने पर पासपोर्ट और वीजा जब्त हो सकता है.

Next Story