रीवा

आगामी तीन माह में कांग्रेस पार्टी हो जायेगी गतिशील, कांग्रेस के रीवा प्रभारी राजा पटेरिया का दावा

आगामी तीन माह में कांग्रेस पार्टी हो जायेगी गतिशील, कांग्रेस के रीवा प्रभारी राजा पटेरिया का दावा
x
Rewa / रीवा। आगामी अक्टूबर माह तक कांग्रेस पार्टी का स्वरूप बदला-बदला सा होगा। यह बातें पूर्व मंत्री एंव रीवा जिले (Rewa District) के पार्टी प्रभारी राजा पटेरिया ने रविवार को राज निवास में मीडिया से चर्चा करते हुये कही है। 

Rewa / रीवा। आगामी अक्टूबर माह तक कांग्रेस पार्टी का स्वरूप बदला-बदला सा होगा। यह बातें पूर्व मंत्री एंव रीवा जिले (Rewa District) के पार्टी प्रभारी राजा पटेरिया ने रविवार को राज निवास में मीडिया से चर्चा करते हुये कही है।

उन्होने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक, विधानसभा एवं लोकसभा प्रत्याशी सहित युवक कांग्रेस, एनएसयूआई एंव अन्य सभी पार्टी के संगठनों से उन्होने चर्चा की है। यह तय किया गया है कि कांग्रेस के सभी सगंठन भाजपा की गलत नीतियों का विरोध करेंगे तो वही जन मानस को पार्टी की नीति से अवगत करायेगे। उन्होने कहा कि जो भी पार्टी की नीति के विपरीत जायेगा उसे पार्टी से बाहर किया जायेगा। वह चाहे जो भी हो।

धर्म की राजनीति देश के लिये घातक

पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने कहा कि धर्म की राजनीति करके भले ही सत्ता हासिल कर ली जाये, लेकिन यह देश के लिये घातक है। उन्होने भाजपा के गोधरा कांड, मंदिर मस्जिद सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुये कहा कि भाजपा के कथनी और करनी में अंतर है। वह धर्म के आड़ में राजनीति करके विभिन्न धर्म समुदाय के लोगो में भारत की संस्कृति को बिगाड़ने का काम कर रही है, जबकि कांग्रेस इसके पक्ष में नही है।

पीएम आवास मिल जाता तो रीवा मे न होती ऐसी घटना

जिले के गंगेव ब्लॉक के घुचियारी गांव में एक कच्चा घर जमीदोज हो जाने से 4 लोगो की मौत मामले में कांग्रेस नेता ने इसे प्रशासन की नाकामी बताया। उन्होने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को पीएम आवास का लाभ मिल जाता तो उनका परिवार आज सलामत रहता। उन्होने कहा कि जो भी इसके लिये दोषी हो उन पर कार्रवाई होनी चाहिये।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story