- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- प्रधानमंत्री नरेंद्र...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रीवा आगमन की तैयारी के लिए Collector Pratibha Pal ने इन अधिकारियों की लगायी ड्यूटी, देखे लिस्ट....
Collector Pratibha Pal
रीवा: कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने प्रधानमंत्री जी के 24 अप्रैल को रीवा जिले में प्रस्तावित आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल में आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की डियूटी लगायी है।
कलेक्टर ने बताया कि नगर पालिक निगम की आयुक्त की डियूटी हेलीपैड से मंच तक रोड निर्माण कार्य के लिए, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के कार्यपालन यंत्री की डियूटी पार्किंग स्थल में टेण्ट, टायलेट्स, पानी के टेंकर, पार्किंग स्थल में लेवलिंग कार्य के लिए लगायी है। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री की डियूटी बैरिकेटिंग की व्यवस्था, बैरिकेटिंग की आकलन एवं उनको उचित स्थान पर रखवाना, कार्यपालन लोक निर्माण विभाग, एमके द्विवेदी की डियूटी हेलीपैड की संपूर्ण व्यवस्था एवं आवश्यक सुधार कार्य के लिए लगायी गयी है।
-----------------------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी बैठक करेंगे
रीवा: प्रधानमंत्री जी के रीवा जिले में 24 अप्रैल के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 12 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से बैठक आयोजित करेंगे। उपरोक्त बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में होगी। मुख्यमंत्री बीसी से संबंधितों से सीधे संवाद करेंगे।
-------------------------------------------------------------------------------------------
महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
रीवा: शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तंड क्रमांक में अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार बांडा ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया। तदुपरांत विभिन्न वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर बांडा ने कहा कि समाज सुधार के क्षेत्र में महात्मा ज्योतिबा फुले का योगदान अविस्मरणीय है। नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महात्मा फुले ने अप्रतिम कार्य किया । उन्होंने समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के उत्थान एवं उन्हें न्याय दिलाने के लिए सत्यशोधक समाज की स्थापना की। कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ विनय दुबे ने किया। गरिमामय आयोजन में डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, शशि भूषण मिश्रा, डॉ. राजनारायण तिवारी, मुकेश शुक्ला, प्रभानंद पटेल, शिवेश श्रीवास्तव, मंजरी सिंह ,चित्रमणि जायसवाल, संध्या सिंह, अनीता विश्वास एवं संजय मिश्रा सहित विद्यालय के शिक्षक तथा कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।