रीवा

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जवाब-दावा तत्काल दायर करने के निर्देश दिए

Rewa Collector Pratibha Pal
x

Rewa Collector Pratibha Pal

विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरण उच्च न्यायालय में लंबित हैं।

विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरण उच्च न्यायालय में लंबित हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी कार्यालय प्रमुखों को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में जवाब-दावा तत्काल दायर करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि शासकीय अधिवक्ता से संपर्क करके लंबित प्रकरण के संबंध में विधि के अनुकूल उचित अभिलेखों सहित जवाब-दावा तैयार कराएं। इसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपस्थित करें। प्रत्येक न्यायालयीन प्रकरण के लिए ओआईसी की नियुक्ति भी अनिवार्य रूप से कराएं।

जिन प्रकरणों में न्यायालय द्वारा आदेश पारित कर दिए गए हैं उन आदेशों का तय समय सीमा में पालन सुनिश्चित करें। इसका प्रतिवेदन भी न्यायालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। समय सीमा में जवाब-दावा प्रस्तुत न करने वाले प्रभारी अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

--------------------------------------------------------

गेंहू उपार्जन की राजस्व अधिकारी कर रहे हैं सतत निगरानी

रीवा: जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में सहकारी समितियों द्वारा पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहू का उपार्जन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा उपार्जन की निगरानी के लिए जिला स्तरीय अधिकारी तथा राजस्व अधिकारी तैनात किए गए है। राजस्व अधिकारियों द्वारा लगातार खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करके उपार्जन की सतत निगरानी की जा रही है।

एसडीएम गुढ़ अनुराग तिवारी ने भैरवबाबा खरीदी केन्द्र गुढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जित गेंहू का तत्काल परिवहन कराने के निर्देश दिए। तहसीलदार मनगवां राजीव शुक्ला ने सेवा सहकारी समिति मनगवां अन्तर्गत विपांक्षी वेयरहाउस का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार विन्ध्या त्रिपाठी ने खैरा खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से उपार्जन के संबंध में जानकारी ली तथा समय पर गेहू की तौल कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि उपार्जन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है।

Next Story