- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में सीएम की नाइट...
रीवा में सीएम की नाइट लैंडिंग: मुख्यमंत्री ने निवेशकों से संवाद किया, शहडोल संभाग में 20,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
रीवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार रात 9:45 बजे रीवा हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग की। उन्होंने टर्मिनल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने 16 जनवरी को शहडोल में आयोजित होने वाली रीजनल इन्वेस्टर्स मीट के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 84,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।
शहडोल संभाग में भी 20,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा, "हमारे लिए हर निवेश समान रूप से महत्वपूर्ण है, चाहे वह 10 करोड़ रुपये का हो या 1 करोड़ रुपये का।" मुख्यमंत्री ने संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे आगामी दो दिनों में नए स्टार्टअप के लिए उद्यमियों को प्रेरित करें। उन्होंने यह भी बताया कि 2025 को प्रदेश में "उद्योग और रोजगार वर्ष" के रूप में मनाया जा रहा है। इन्वेस्टर्स मीट से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
महिला सशक्तिकरण दिवस का आयोजन
मुख्यमंत्री ने बताया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे प्रदेश में "महिला सशक्तिकरण दिवस" मनाया गया। इस दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाए गए।
रीवा में सीएम का 50 मिनट का प्रवास
रीवा हवाई अड्डे के टर्मिनल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के बाद मुख्यमंत्री रात 10:34 बजे सड़क मार्ग से चित्रकूट के लिए रवाना हुए। पहले उनका योजना रीवा में रात रुकने और अगले दिन चित्रकूट जाने का था, लेकिन इसमें अचानक बदलाव कर दिया गया।
सुरेश सोनी से मुलाकात का कार्यक्रम
आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश सोनी इन दिनों चित्रकूट प्रवास पर हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रात्रि विश्राम आरोग्य धाम में है, जहां सुबह उनकी सुरेश सोनी से मुलाकात होने की संभावना है। राजनीतिक गलियारों में इसे महत्वपूर्ण मुलाकात माना जा रहा है।