रीवा

पीएम मोदी के रीवा आगमन के तैयारी की सीएम शिवराज ने की समीक्षा, दिए निर्देश

Rewa PM Modi News
x
Rewa PM Modi News: मुख्यमंत्री ने कहा चौहान प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम विन्ध्य की धरा पर ऐतिहासिक हो।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रीवा जिले के पुलिस प्रशिक्षण शाला के प्रशासकीय भवन में राष्ट्रीय पंचायत दिवस 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के रीवा आगमन की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विन्ध्य की धरा पर प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम ऐतिहासिक हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय पंचायत दिवस का शुभारंभ कर पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।

वे 7 हजार करोड़ रूपये की लागत से प्रस्तावित जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जी 4 लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश करायेंगे। वह स्वामित्व अधिकार के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल में प्रदेश-स्तरीय प्रदर्शनी एवं रीवा जिले में उपलब्धि आधारित प्रदर्शनी लगायी जाय। जिला स्तर की प्रदर्शनी में बाणसागर बांध से सिंचाई क्षमता में वृद्धि एवं उत्पादन में वृद्धि, सड़कों का जाल एवं टनल का निर्माण, गुढ़ में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र तथा मुकुन्दपुर में व्हाईट टाईगर सफारी, बसावन मामा गौ वंश वन्य विहार को प्रदर्शित किया जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति विभाग से समन्वय कर लोक कलाकार एवं लोक नर्तकों के विशाल समूह द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाय। प्रधानमंत्री जी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया जाय। उनके आगमन पर मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोकनृत्यों की प्रस्तुति कर स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर समस्त पंचायत प्रतिनिधियों, स्वसहायता समूह की महिलाओं, लाडली बहना योजना की बहनों, विभिन्न योजना से लाभांवित हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाय।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी के समन्वय से हो। रीवा शहर के घरों में पीले चावल देकर लोगों को प्रधामंत्री जी के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाय। इसके साथ ही इसमें प्रबुद्धवर्ग, स्वयंसेवी संगठनों आदि की भी सहभागिता हो। बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कार्यक्रम आयोजन के संबंध में तैयारियों का पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story