रीवा

Live CM SHIVRAJ IN REWA LIVE: सीएम शिवराज ने रीवा से जारी की लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त, डेढ़ किलोमीटर रोड शो किया

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
10 Aug 2023 9:28 AM
Updated: 10 Aug 2023 1:02 PM
CM SHIVRAJ IN REWA LIVE
x

CM SHIVRAJ IN REWA LIVE

CM SHIVRAJ IN REWA LIVE: सीएम शिवराज आज 10 अगस्त को रीवा से लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तीसरी किश्त की राशि अंतरित करेंगे।

CM SHIVRAJ IN REWA LIVE: सीएम शिवराज आज 10 अगस्त को रीवा से लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की तीसरी किश्त की राशि अंतरित कर दी है. योजना के तहत हितग्राहियों के खातों में हर माह 1000 रुपए सरकार द्वारा डाले गए हैं. इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा पहुंचे हैं, जनदर्शन के तहत शहर में रोड शो किया गया, जिसमें हजारों लोगों का हुजूम शामिल रहा. शिवराज की जनदर्शन यात्रा कॉलेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा में माल्यार्पण करके शुरू हुई और लगभग डेढ़ किमी की दूरी तय कर अस्पताल चौराहा में ख़त्म हुई. इसके बाद सीएम ने रीवा के एसएएफ ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय लाडली बहना सम्मेलन में पहुंचकर योजना की तीसरी क़िस्त जारी की. जहां हजारों की संख्या में बहनाएं मौजूद हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के एसएएफ ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में हितग्राही बहनाओं के खातों में योजना की तीसरी किस्त अंतरित की है. राज्य की 1.25 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के अकाउंट में सिंगल क्लिक के जरिए 1209 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया. देखें लाइव...


Live Updates

  • दो घंटे में पूरा हुआ डेढ़ किमी का रोड शो
    10 Aug 2023 9:44 AM

    दो घंटे में पूरा हुआ डेढ़ किमी का रोड शो

    रीवा के एसएएफ ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होने के पहले सीएम ने रीवा के कॉलेज चौक से लेकर अस्पताल चौक तक लगभग डेढ़ किमी का रोड शो किया. डेढ़ किमी का जनदर्शन रोड शो दो घंटे में पूरा हुआ. इस दौरान शहरवासियों और व्यापारियों ने सीएम के विकास रथ का फूल-मालाओं से स्वागत किया. सीएम के विकास रथ में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय मौजूद रहें. इस दौरान भारी संख्या में युवा शामिल रहें, जिन्होंने गर्मजोशी से सीएम शिवराज सिंह चौहान का विंध्य की धरती में स्वागत किया.

  • जनदर्शन यात्रा शुरू, सीएम ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा में माल्यार्पण  किया
    10 Aug 2023 7:33 AM

    जनदर्शन यात्रा शुरू, सीएम ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा में माल्यार्पण किया

    सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा पहुँच चुके हैं. उनका हैलीकाप्टर सैनिक स्कूल में लैंड हुआ, इसके बाद वे कॉलेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क पहुंचे. जहां सीएम ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा में माल्यार्पण किया. इस दौरान रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह समेत भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनसमुदाय उपस्थित रहा. इसके बाद सीएम शिवराज की जनदर्शन यात्रा शुरू हुई. वे यहां कॉलेज चौराहे से अस्पताल चौराहे तक जनदर्शन रोड शो कर रहे हैं.

  • 10 Aug 2023 7:23 AM

    ये विकास कार्य होंगे

    10.94 करोड़ रुपए से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहट में 30 बिस्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। 4.26 करोड़ रुपए से शासकीय माधव सदाशिव राव गोलवलकर डिग्री कॉलेज में 6 व्याख्यान कक्ष निर्माण का शिलान्यास। श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में पीजी सीट्स बढ़ाने के लिए 35.45 करोड़ रुपए की लागत से बालक एवं बालिका छात्रावास बनेगा।

  • 10 Aug 2023 7:23 AM

    त्योंथर कॉलेज का जीर्णोद्धार

    3.82 करोड़ रुपए से जेपी मोड़ से ग्राम दुआरी, तुर्कहा-बनकुइयां रोड से सच्चा नगर करहिया रेलवे स्टेशन कार्य। 2.67 करोड़ रुपए से आईडीपी योजना के तहत शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज त्योंथर के निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य होंगे। 1.25 करोड़ रुपए से माधव सदाशिव राव गोलवलकर कॉलेज, रीवा में निर्माण और जीर्णोद्धार के काम होंगे।

  • 10 Aug 2023 7:21 AM

    100 सीटर बालिका छात्रावास भवन बनेगा

    शासकीय कन्या पीजी कॉलेज में कुछ नए भवन और मरम्मत कार्य कराए जाएंगे, जिस पर 3.02 करोड़ रुपए की लागत आएगी। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में बालिकाओं के लिए 100 सीटर नया छात्रावास भवन भी बनेगा, जिसकी लागत 3.86 करोड़ रुपये होगी। श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में नया छात्रावास भवन भी बनेगा, जिसकी लागत 66.8 करोड़ रुपये होगी. इसके अतिरिक्त, उकठा-कंचनपुर सड़क और मढ़ी से उमरी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिस पर क्रमशः 2.15 करोड़ रुपये और 1.65 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

  • 10 Aug 2023 7:19 AM

    हितलाभ का वितरण करेंगे मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्यक्रम में अलग-अलग लोगों को अच्छी चीजें देने जा रहे हैं. ऐसा वह रीवा में रहते हुए करेंगे। मनीषा साकेत और उनके समूह को अपने व्यवसाय के लिए मशीन खरीदने के लिए 5.56 लाख रुपये मिलेंगे। मंजू पांडे को ट्रेडिंग करने के लिए 9 लाख रुपये मिलेंगे. पूजा गुप्ता को व्यवसाय शुरू करने के लिए पूजा सामग्री और 50,000 रुपये मिलेंगे।

  • 10 Aug 2023 7:15 AM

    मुख्यमंत्री 153.317 करोड़ रुपए के 20 निर्माण कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

    सम्मेलन में मुख्यमंत्री 153.317 करोड़ रुपए के 20 निर्माण कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। रीवा जिले के 67.62 करोड़ रुपए की लागत के 10 कार्यों का शिलान्यास और 85.697 करोड़ रुपए की लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

  • 10 Aug 2023 7:14 AM

    1.25 करोड़ से अधिक लाडली बहनों के अकाउंट में 1209 करोड़ रुपए ट्रांसफर होंगे

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को रीवा में हैं। वे यहां कॉलेज चौराहे से अस्पताल चौराहे तक जनदर्शन रोड शो कर रहे हैं। SAF मैदान पर राज्यस्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। महिलाओं के बैंक खातों में तीसरी किस्त का पैसा सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। 1.25 करोड़ से अधिक लाडली बहनों के अकाउंट में 1209 करोड़ रुपए ट्रांसफर होंगे।

  • जनदर्शन में दिख रहा जन उत्साह
    10 Aug 2023 7:09 AM

    जनदर्शन में दिख रहा जन उत्साह

    सीएम शिवराज आज 10 अगस्त को रीवा प्रवास पर हैं। रीवा में वे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त 1000 रुपए लाभार्थी बहनों के खातों में अंतरित करेंगे। इस दौरान सीएम का जंदर्शन कार्यक्रम भी है। जिसमें जन उत्साह दिखाई दे रहा है। सड़कों पर महिलाओं और भाजपा कार्यर्ताओं की भीड़ है। जो मुख्यमंत्री का स्वागत कर रही है। सीएम शिवराज की जंदर्शन यात्रा कॉलेज चौक स्थित विवेकानंद पार्क से शुरू होगी। वे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को फूल-माला अर्पण कर यात्रा की शुरुआत करेंगे।

  • 10 Aug 2023 7:03 AM

    लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिये 15 हजार करोड़ रुपए

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधवार को अनूपपुर में महिला सम्मेलन में कहा कि 10 अगस्त को दोपहर एक बजे रीवा से वे प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मासिक किश्त की राशि अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह योजना गृहणियों को घर के कई छोटे-मोटे कार्यों में सहयोगी बनी है। वर्तमान में योजना के क्रियान्वयन पर 15 हजार करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। वर्तमान में एक हजार रुपए हर प्रतिमाह लाड़ली बहनों को दी जा रही है। आवश्यक वित्त व्यवस्थाएं करते हुए यह राशि प्रतिमाह तीन हजार करने का लक्ष्य है।

    सीएम ने कहा की पूर्व सरकार ने विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा, सहरिया और भारिया को प्रतिमाह मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि देना बंद कर दी थी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बहनों को प्रसव के लिए 16 हजार रुपए की राशि और अन्य सुविधाओं को बंद कर दिया गया था। इन सभी योजनाओं को फिर से शुरू कर गति प्रदान की गई है। सड़क, पानी, बिजली, सिंचाई, खाद्यान्न वितरण, स्वास्थ्य क्षेत्र, शिक्षण सुविधाओं के विकास के साथ ही किसानों के हित में कल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर चल रहे हैं।

Next Story