रीवा

₹15000 की रिश्वत लेते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज का लिपिक ट्रेप, डीन के नाम पर मांगी थी रिश्वत

₹15000 की रिश्वत लेते हुए रीवा मेडिकल कॉलेज का लिपिक ट्रेप, डीन के नाम पर मांगी थी रिश्वत
x
Rewa MP News: श्यामसाह मेडिकल कॉलेज में पदस्थ लिपिक भूपेन्द्र सिंह को लोकायुक्त की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार किया है।

SS Medical College Rewa Lokayukta Trap News: श्यामसाह मेडिकल कॉलेज में पदस्थ लिपिक भूपेन्द्र सिंह को लोकायुक्त की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार किया है। लिपिक द्वारा डीन के नाम पर रिश्वत की रकम मांगी गई थी।

क्या है मामला

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि सीधी जिले के चुरहट थाने में पदस्थ आरक्षक अनिल सोनी एक साल पूर्व किडनी की बीमारी से परेशान था। 2021 में आरक्षक ने नागपुर में अपना ईलाज कराया था। इस ईलाज में आरक्षक का तकरीबन 4.31 लाख रूपए खर्च हुए थे। आरक्षक द्वारा मेडिकल बिल श्यामसाह मेडिकल कॉलेज में कराया गया था। लेकिन आरक्षक का बिल पास नहीं हो रहा था।

इसी कड़ी में चार 6 माह पूर्व आरक्षक, लिपिक भूपेन्द्र सिंह के संपर्क में आया। लिपिक द्वारा कुछ समय पूर्व मेडिकल बिल पास कराने के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांगी गई। अंत में सौदा 15 हजार में तय हुआ। आरक्षक की माने तो लिपिक द्वारा मेडिकल डीन सहित अन्य लोगों को पैसा खिलाने की बात कहते हुए यह रकम मांगी गई थी।

लोकायुक्त में की शिकायत

लिपिक द्वारा रिश्वत मांगे जाने से परेशान होकर आरक्षक ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त में की। लोकायुक्त टीम ने जब मामले की जांच की तो आरोप सही पाए गए। इस प्रकार लोकायुक्त टीम ने सुनियोजित तरीके से लिपिक को उस वक्त धर दबोचा जब उसने रिश्वत के 15 हजार रूपए अपने हांथ में लिए।

पूर्व में लिए थे तीन हजार

फरियादी की माने तो पूर्व में उसने तीन हजार रूपए फोन पे के माध्यम से लिपिक को दिए हैं। पहली बार में दो हजार और दूसरी बार में एक हजार रूपए आरोपी को दिए गए हैं।

सकते में प्रबंधन

श्यामसाह मेडिकल कॉलेज के डीन के नाम पर इस तरह से रिश्वत की मांग किए जाने की घटना ने कॉलेज की कार्यप्रणाली को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। अब इस मामले में डीन की संलिप्तता है या नहीं यह तो जांच की विषय है। लेकिन इस घटना से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सकते में है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story