रीवा

रीवा आ रहे मुख्यमंत्री, अलर्ट हुआ प्रशासन, चप्पे-चप्पे में तैयारी

Chief Minister
x
रीवा के सिरमौर में सीएम शिवराज सिंह 221 करोड़ 11 लाख के निर्माण कार्य का लोकापर्ण करेगें

Rewa MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) 13 मार्च को रीवा दौरे पर आ रहे है। वे रीवा के सिरमौर उत्कृष्ण विद्यायल के मैदान में एक जन सभा को सम्बोधित करेगें। इस दौरान सीएम श्री सिंह 221 करोड़ 11 लाख के निर्माण कार्य का लोकापर्ण करके क्षेत्र को लोगों को सुविधा मुहैया कराएगे।

ऐसा है सीएम का दौरा

जानकारी के तहत सीएम शिवराज सिंह रविवार को सुबह साढ़े 11 बजे स्टेट प्लेन से रवाना होगें और वे दोपहर जबलपुर हवाई अड्रडा में उतरेगें। यंहा से वे हेलीकाप्टर से रीवा के लिए रवाना होगे। वे दोहपर तकरीबन एक बजे सिरमौर पहुचेंगे और स्थानिय कार्यक्रमों में भाग लेगें। सिरमौर में दो घंटे तक रूकने के बाद वे हेलीकाप्टर से जबलपुर के लिए रवाना होगे, जहां वे भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे।

तैयार में जुटा प्रशासन

सीएम के रीवा दौरे को लेकर प्रशासन तैयार में जुटा हुआ है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारी के निर्देश दिए है। जहां प्रशासन तैयार कर रहा है वही भाजपा के लोग भी उत्साहित है। पड़ोसी राज्य उत्तर-प्रदेश सहित 4 राज्यों में जनादेश मिलने के बाद पहली बार रीवा आ रहे मुख्चमंत्री सिंह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा के लोगों में भी उत्साह है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story