- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में शासकीय नौकरी...
रीवा में शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर आधा दर्जन युवाओं से ठगी, आरोपी पुलिस हिरासत में
MP Rewa Me Noukri Ke Naam Thagi: नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से लाखों रूपए की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी युवक को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गत दिवस फरियादी पियूष त्रिपाठी पुत्र कमलाकांत त्रिपाठी निवास बड़ाछ, शुभम कुमार द्विवेदी पुत्र दयाशंकर द्विवेदी, अमित कुमार द्विवेदी पुत्र संकठा प्रसाद द्विवेदी दोनों निवासी बरेती कला पनवार ने थाने में ठगी की शिकायत की थी। अपने शिकायती आवेदन में तीनों फरियादियों ने बताया कि शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी हुई है। लेकिन न तो हमारी नौकरी ही लगी और न ही आरोपी ने हमारे पैसे ही लौटाए। अब तो आरोपी हमारा फोन ही नहीं उठाता। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को धर दबोंचा।
1 लाख 92 हजार की ठगी
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फरियादी पियूष त्रिपाठी से 79900 रूपए नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे हैं। इसी प्रकार शुभम और अमित द्विवेदी से पुलिस ने कुल 68 हजार की ठगी की। गौरतलब है कि पनवार थाना के अलावा जवा थाने में भी एक युवक ने नौकरी के नाम पर 45 हजार की ठगी किए जाने की शिकायत की है। इस प्रकार इन चार फरियादियों के पास से आरोपी ने कुल मिला कर 1 लाख 92 हजार की ठगी की। पुलिस की माने तो इन चार आरोपियों के अलावा दो अन्य आरोपियों के साथ भी ठगी किए जाने की बात भी पुलिस ने कही है।
ये है आरोपी
नौकरी के नाम पर आधा दर्जन युवाओं से शशि कुमार पाण्डेय पुत्र सिद्धशरण पाण्डेय 45 वर्ष निवासी नगमा जवा द्वारा ठगी की गई है। आरोपी के पास से पुलिस ने 93500 रूपए भी जब्त किए हैं।
वर्जन
नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने तकरीबन आधा दर्जन युवाओं से ठगी की है।
महेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी पनवार
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher