- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा-इतवारी एक्सप्रेस...
रीवा
रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का बदला रूट, फटाफट से जानें नया टाइम टेबल
Suyash Dubey | रीवा रियासत
23 April 2023 9:06 AM IST
Updated: 2023-04-25 02:53:50
x
Rewa Itwari Express New Route News: रीवा के नागरिको के लिए जरूरी सूचना सामने आई है। 24 अप्रैल से रीवा इतवारी का रूट बदलने वाला है।
Rewa Itwari Express New Route News: रीवा के नागरिको के लिए जरूरी सूचना सामने आई है। 24 अप्रैल से रीवा इतवारी का रूट बदलने वाला है। रीवा-इतवारी एक्सप्रेस अब छिंदवाड़ा रूट से चलाई जायेगी।
बता दें की 24 अप्रैल को रेल यात्रियों को 3 ट्रेन छिंदवाड़ा नैनपुर, नैनपुर छिंदवाड़ा और रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाए मिलने जा रही है। रीवा से इन तीनो एक्सप्रेस ट्रेनों का पीएम मोदी ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे तो वहीं छिंदवाड़ा में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री एल मुर्गन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की शुरुआत करेंगे।
रेलवे बोर्ड जारी कर चुका है टाइम टेबल
इतवारी रीवा एक्सप्रेस ट्रेन (क्रमांक 11755 / 11756) रीवा से इतवारी के लिए:-
- रीवा से शाम 5.20 रवाना, रात 9.40 पर जबलपुर पहुंचकर 9.50 पर रवाना होकर रात 10.15 पर कचपुरा, रात 2.05 पर नैनपुर पहुंचकर 2.25 पर रवाना होगी, सुबह 5.15 छिंदवाड़ा पहुंचकर 5.35 पर रवाना होकर सुबह 8.40 पर इतवारी पहुंचेगी।
- इतवारी से रीवा के लिए:- शाम 5.30 पर इतवारी से रवाना होकर रात 8.30 पर छिंदवाड़ा पहुंचकर 8.50 पर रवाना, रात 11.20 पर नैनपुर पहुंचकर 11.45 पर रवाना, रात 3.35 पर कचपुरा, सुबह 4.05 पर जबलपुर पहुंचकर 4.15 को रवाना होकर सुबह 8.20 पर रीवा पहुंचेगी।
- ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो इसमें सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, चौरई, छिंदवाड़ा, रामाकोना, सावनेर, इतवारी
- जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेन 3 दिन (बुधवार, शनिवार, सोमवार) इतवारी से चलेगी तो वहीं अगले 3 दिन रीवा से चलेगी।
Next Story