- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: 13 बसों पर...
रीवा: 13 बसों पर चालानी कार्यवाही और एक ट्रक बिना परमिट जप्त
Rewa MP News: परिवहन विभाग के द्वारा रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी (Rewa RTO Manish Tripathi) के साथ मिलकर परिवहन चेकपोस्ट चाकघाट परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा एवं परिवहन चेकपोस्ट हनुमना के द्वारा यात्री बसों पर आज दिनांक 27/10/ 2022 को चेकिंग अभियान जारी रखा जिसमें 13 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। परिवहन विभाग द्वारा यह कार्यवाही रीवा हनुमाना रीवा प्रयागराज रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर की गई जिसमें 13 बसों का चालान बनाया गया।
इसके साथ ही एक ऑटो जिसको न्यायालय के द्वारा ₹14000 का चालान कर कराधान अधिनियम में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय रीवा भेजा गया था जिस पर 2860₹ की शास्ति अधिरोपित की गई। परिवहन विभाग द्वारा लगातार यात्री बसों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान एक ट्रक बिना परमिट के रोड पर चलता हुआ पाया गया जिस पर कोई कागजात भी नहीं पाए गए हैं वाहन को परिवहन कार्यालय रीवा में लाकर सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। परिवहन विभाग की यह कार्यवाही लगातार अभी जारी रहेगी।