- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में चैन स्नैचर्स...
रीवा में चैन स्नैचर्स एक्टिव, पुलिस ने जारी की लूट करने वालो की फोटो, जानकारी देने पर मिलेगा इनाम
Rewa MP News: बढ़ती चेन स्नैचिंग की घटनाओं को लेकर पुलिस अब सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही हैं। पुलिस ने ऐसे चेन स्नेचरों की फोटो जारी की है। जो वारदात के आरोपी पाए गए है। आरोपियों तक पहुचने के लिए पुलिस अब अपना जाल बिछा रही है।
सैर सपाटा कर करते है वारदात
वे बाइक में बैठ कर शहर में सैर सपाटा करते हुए महिलाओं के गले की ओर टकटकी लगाते रहते है। मौका देखते ही वे महिलाओं के गले से चेन तोड़कर रफूचक्कर हो रहे है। जब तक महिला को चेन टूटने की जानकारी लगती है आरोपी बाइक से शहर की तंग गलियों में गुम हो जाते है।
पुलिस कप्तान ने घोषित किया ईनाम
महिलाओं के गले से चेन तोड़कर फरार होने वाले बदमाशों तक पहुचने के लिए रीवा पुलिस ने जहां उनके फोटो जारी किए है वही पुलिस कप्तान ने बदमाशों पर ईनाम घोषित किए है, यानि की बदमाशों के सबंध में जानकारी देने पर ईनाम दिया जाएगा।
आप भी देखे गौर से...
पुलिस के द्वारा जारी किए गए फोटो को आप भी गौर से देख लें और इनकी पहचान कर ले, कही आपके आसपास ही ये विचरण तो नही कर रहे है और ऐसे लोगो से सावधान रहे, क्योकि ये आपके साथ कोई भी वारदात कर सकते है।