रीवा

रीवा में अन्नोत्सव की धूम, गरीबों को वितरित किया गया खाद्यान्न

निगम परिसर में आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला रहे
x

निगम परिसर में आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला रहे

रीवा में 7 अगस्त को अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव से लेकर शहर के हर उचित मूल्य की दुकान में गरीबों को खाद्यान्न वितरित किया गया।

रीवा। देश के साथ ही जिले भर में आज 7 अगस्त को अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव से लेकर शहर के हर उचितमूल्य की दुकान में गरीबों को खाद्यान्न वितरित किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लेते हुए खाद्यान्न वितरण में अपना सहयोग दिया।

सरकार की इस महती योजना से जहां गरीब लाभान्वित हुए वहीं लोगों ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह को वर्चुअली सुना। जिले में कई जगह बिजली गुल रहने से लोग प्रधानमंत्री के उद्बोधन को नही सुन पाये। वहीं अति उत्साह में लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी भूल गये। लोगो के चेहरे पर मास्क गायब रहा तो वहीं सामाजिक दूरी का भी पालन नही किया गया।

हर संकट में गरीबों के साथ है सरकार : सांसद

जिला मुख्यालय में अन्नोत्सव कार्यक्रम का मुख्य आयोजन सिंधु भवन में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्रा रहे। श्री मिश्रा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीबों के हर संकट के समय उसके साथ है। चाहे केन्द्र की मोदी सरकार हो या फिर प्रदेश की शिवराज सरकार सब गारीबां के हित के लिए समर्पित हैं। उन्होने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए गरीबों को 10 किलो राशन दिया जा रहा है। जिससे कोई भी गरीब भूखा न रहे।

मड़वा में आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष

अन्नोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जिले के मड़वा बहुती गांव पहुंचे। उन्होंने गरीबों को अनाज का पैकेट वितरित कर अन्नोत्सव के विषय में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री गौतम ने कहा कि सरकार इस कोरोना काल में गरीबों के विषय में सोचती है। सरकार का उद्देश्य है कि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे। उसे इस महामारी में भोजन का संकट न हो इसके लिए निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।

ननि परिसर में पूर्व मंत्री राजेन्द्र ने लिया हिस्सा

निगम परिसर में आयोजित अन्नोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला रहे। उन्होने बताया कि आज पूरे प्रदेश में अन्न योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न बांटा जा रहा है। सरकार की इस महती योजना का लाभ गरीबों को मिले इसके लिए जिले के आला आधिकारियों को तैनात किया गया हैं। श्री शुक्ल ने कहा सरकार गरीबों के हित के लिए संकल्पित है।

अमवा में गरीबों को वितरित किया गया खाद्यन्न

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मनाए गये अन्नोत्सव कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अमवा में भी गरीबों को खाद्यान्न का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक, आगंनवाडी कार्यकर्ता तथा सहायक समिति प्रबंधक मौजूद रहते हुए व्यवस्था बनाई। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी बढचढ कर हिस्सा लिया अैर खद्यान्न वितरण में सहयोग किया।

इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर हरिशचंद्र सिंह, सहायक समिति प्रबंधक विनय शुक्ला, आगनवाडी कार्यकर्ता चम्पा शुक्ला मौजूद रहे। वही भाजपा संगठन से जुडे नीरज पाण्डेय, राजेश यादव, बब्लू पाण्डेय, राकेश शुक्ला के साथ ही ग्राम पचायत के निवासी राजू विश्वकर्मा, सुधीर तिवारी, जयपाल सिंह, सतीश नामदेव आदि उपस्थित रहे।




Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story