रीवा

रीवा में CBI का छापा: नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में दबिश, मचा हड़कंप

रीवा में CBI का छापा: नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले में दबिश, मचा हड़कंप
x
5 सदस्यीय टीम शुक्रवार सुबह ही रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (SSMC) पहुंच गई थी। CBI की टीम ने कई दस्तावेज खंगाले। इसके बाद संजय गांधी अस्पताल पहुंची।

CBI raid in Rewa: रीवा। शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI की टीम ने दबिश दी। सीबीआई टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। टीम ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (SSMC) में जरूरी दस्तावेज खंगाले इसके बाद टीम संजय गांधी अस्पताल (SGMH) के ओपीडी पहुंची। जानकारी के मुताबिक 2020 में बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले से जुड़े मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी जिसके संबंध में जांच करने सीबीआई की टीम ने रीवा में दस्तक दी है।

पांच सदस्यीय टीम शुक्रवार सुबह ही रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज पहुंच गई थी। सीबीआई की टीम ने कई दस्तावेज खंगाले। इसके बाद संजय गांधी अस्पताल पहुंची। टीम कई तरह की जानकारियां जुटा रही है। भौतिक सत्यापन करके पता लगाया जा रहा है कि कितनी बिल्डिंग हैं, कितने क्लास रूम हैं और लैब है या नहीं। इसके साथ ही अन्य कई गड़बड़ी की जांच की जाएगी।

हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा है जांच का जिम्मा

बता दें कि लगभग तीन वर्ष पहले ग्वालियर में शिकायत के बाद मध्य प्रदेश में बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज का बड़ा घोटाला उजागर हुआ था। इस घोटाले से तकरीबन 1 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य अब भी दांव पर लगा हुआ है। बताया गया था कि कोरोना काल के समय अधिकारियों की मिलीभगत से प्रदेश में नियमों को पूरा नहीं करने वाले कॉलेजों को भी मान्यता दे दी गई थी। इन कॉलेजों के पास न तो पर्याप्त मात्रा में जमीन थी और न ही अस्पताल।

न परीक्षा, न एडमिशन

जांच पूरी होने तक न तो बच्चों की परीक्षाएं आयोजित होंगी और न ही नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं को नए प्रवेश के लिए नए साल का इंतजार करना होगा। जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की शिकायत पर सुनवाई के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की परिक्षा परिणाम जारी करने के अलावा एडमिशन के लिए पोर्टल खोलने की मांग को खारिज कर दिया है।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story