- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा सुपर स्पेशियलिटी...
रीवा सुपर स्पेशियलिटी के डॉक्टरों द्वारा पहली बार इंप्लांट की गई ICD मशीन, अब नहीं जाना होगा बाहर
Rewa MP News: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में पहली बार एक मरीज की धड़कन को सामान्य रखते हुए इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर डिफिब्रिलेटर मशीन (ICD) लगाई गई। इस मशीन की खास बात यह है कि यह मरीज की धड़कन को सामान्य रखती है। पहले इस मशीन को लगवाने के लिए मरीजों को नागपुर, दिल्ली सहित अन्य महानगरों का रूख करना पड़ता था। लेकिन अब सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी इस तरह की सुविधा होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
क्या करती है मशीन
चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. एसके त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे मरीज जिनके हार्ट की पम्पिंग असमान्य रहती है। धड़कन कम ज्यादा होती रहती है। उनके लिए यह मशीन कारगर साबित होती है। इस बीमारी से पीड़ित मरीज को हमेशा ही जान का खतरा बना रहता है। इस मशीन को लगाने के बाद मरीज की मौत की संभावना पूरी तरह से दूर हो जाता है।
इनकी रही अहम भूमिका
मरीज को इंप्लाटेबल कार्डियोवर्टर डिफिब्रिलेटर मशीन लगाने में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसके त्रिपाठी, कैथलैब टेक्नीशियन जय नारायण मिश्रा, सत्यम शर्मा, सुमन, मनीष के साथ ही नर्सिंग स्टाफ इंद्रभान माझी की भूमिका अहम रही।